सुधर रहे हैं अडानी समूह के हालात, अडानी टोटल गैस को पहली तिमाही में हुआ 9 प्रतिशत का शुद्ध लाभ

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 1, 2023 04:54 PM2023-08-01T16:54:12+5:302023-08-01T16:55:59+5:30

कंपनी के बताए आंकड़ों के मुताबिक अडानी टोटल गैस के शुद्ध लाभ में 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹150 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में यह मुनाफा ₹138 करोड़ का था।

Adani Group condition is improving Adani Total Gas has a net profit of 9 percent in first quarter | सुधर रहे हैं अडानी समूह के हालात, अडानी टोटल गैस को पहली तिमाही में हुआ 9 प्रतिशत का शुद्ध लाभ

अडानी टोटल गैस को पहली तिमाही में हुआ 9 प्रतिशत का शुद्ध लाभ

Highlightsअडानी समूह की कंपनियां अब धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लौट रही हैंअडानी टोटल गैस को पहली तिमाही में 9 प्रतिशत का शुद्ध लाभ हुआअडानी टोटल गैस के शुद्ध लाभ में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भारी घाटे का सामना करने वाली अडानी समूह की कंपनियां अब धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लौट रही हैं। चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही के लिए जारी परिणाम में अडानी टोटल गैस को लाभ हुआ है। अडानी टोटल गैस ने 1 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2023-24 (Q1FY24) के लिए अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की घोषणा की।

कंपनी के बताए आंकड़ों के मुताबिक अडानी टोटल गैस के शुद्ध लाभ में 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹150 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में यह मुनाफा ₹138 करोड़ का था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में परिचालन से कंपनी का राजस्व ₹1,135 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की अवधि में ₹1,100 करोड़ की तुलना में 2 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज करता है।

इससे पहले अडानी समूह की एक और कंपनी अडानी ग्रीन ने भी  चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही के लिए परिणाम जारी किए थे। इस कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 51 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई। वित्तीय वर्ष 2023-24 (Q1FY24) के लिए अप्रैल-जून तिमाही में अडानी ग्रीन ने 323 करोड़ का लाभ कमाया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 214 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल से जून तिमाही में परिचालन से राजस्व 33 फीसदी बढ़कर 2176 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1635 करोड़ रुपये रहा था। 

बता दें कि अडानी समूह की कई कंपनियों के शेयरों में भी हाल फिलहाल तेजी देखी गई है। अडानी समूह की 10 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं। इनके शेयरों में 16 प्रतिशत तक का इजाफा देखा गया है। अडानी ग्रीन के शेयरों में 16 प्रतिशत, एसीसी सीमेंट के शेयरों में 11 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट के शेयरो में 9 प्रतिशत की तेजी आई। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद औंधे मुंह गिरे अडानी समूह के शेयरों में आए उछाल से निवेशकों में भी उत्साह का माहौल है। 

Web Title: Adani Group condition is improving Adani Total Gas has a net profit of 9 percent in first quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे