अडानी की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट, अडानी एंटरप्राइजेज 9 % टूटा, अडानी पोर्ट्स को इतने प्रतिशत का हुआ नुकसान, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 22, 2023 12:58 IST2023-02-22T12:57:15+5:302023-02-22T12:58:41+5:30

सुबह के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 596.95 अंक या 0.98 प्रतिशत के नुकसान से 60,075.77 अंक पर कारोबार कर रहा था।

Adani companies Shares fell sharply in morning trade Adani Enterprises fell 9 percent | अडानी की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट, अडानी एंटरप्राइजेज 9 % टूटा, अडानी पोर्ट्स को इतने प्रतिशत का हुआ नुकसान, जानें

अडानी की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट, अडानी एंटरप्राइजेज 9 % टूटा, अडानी पोर्ट्स को इतने प्रतिशत का हुआ नुकसान, जानें

Highlightsअडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में बुधवार सुबह के कारोबार में बड़ी गिरावट देखी गई।अडानी पोर्ट्स का शेयर 4.38 प्रतिशत तथा एसीसी तीन प्रतिशत के नुकसान में कारोबार कर रहा था।अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है।

नयी दिल्लीः अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में बुधवार को सुबह के कारोबार में बड़ी गिरावट आई। शेयर बाजार के कमजोर रुख के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.31 प्रतिशत टूट गया। अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स...सभी के शेयर पांच प्रतिशत नीचे आ गए। जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी 4.99 प्रतिशत, अडानी विल्मर 4.99 प्रतिशत और एनडीटीवी 4.45 प्रतिशत के नुकसान में था।

अडानी पोर्ट्स का शेयर 4.38 प्रतिशत तथा एसीसी तीन प्रतिशत के नुकसान में कारोबार कर रहा था। सुबह के कारोबार में समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए। सुबह के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 596.95 अंक या 0.98 प्रतिशत के नुकसान से 60,075.77 अंक पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। इस रिपोर्ट में समूह पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, समूह ने इन आरोपों को खारिज किया है। 

Web Title: Adani companies Shares fell sharply in morning trade Adani Enterprises fell 9 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे