नवीकरणीय परियोजनाओं का अधिग्रहण अक्टूबर तक चार गुना होकर छह अरब डॉलर पर: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 15, 2021 18:12 IST2021-12-15T18:12:13+5:302021-12-15T18:12:13+5:30

Acquisitions of renewable projects to quadruple to $6 billion by October: Report | नवीकरणीय परियोजनाओं का अधिग्रहण अक्टूबर तक चार गुना होकर छह अरब डॉलर पर: रिपोर्ट

नवीकरणीय परियोजनाओं का अधिग्रहण अक्टूबर तक चार गुना होकर छह अरब डॉलर पर: रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर देश में इस साल अक्टूबर तक छह अरब डॉलर मूल्य की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का अधिग्रहण हुआ। यह 2020 में 1.5 अरब डॉलर के अधिग्रहण के मुकाबले चार गुना है।

शोध संस्थान सीईईडब्ल्यू (काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर) सेंटर फॉर एनर्जी फाइनेंस (सीईईडब्ल्यू-सीईएफ) और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘वर्ष 2021 के पहले 10 महीनों (अक्टूबर तक) में देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अधिग्रहण 300 प्रतिशत बढ़कर छह अरब डॉलर रहा। जबकि 2020 में यह 1.5 अरब डॉलर से कम था।

रिपोर्ट के अनुसार, यह बताता है कि कंपनियों का पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी में निवेश को लेकर रुझान बढ़ा है। साथ ही यह निवेशकों के लिए मुनाफा काटने और नई परियोजनाओं में फिर से निवेश करने या पूरी तरह से बाहर निकलने का अवसर देता है।

इसमें कहा गया है कि अधिग्रहण में वृद्धि को अनुकूल वैश्विक वित्तीय स्थिति और भारतीय रिजर्व बैंक की उदार मौद्रिक नीति से समर्थन मिला है।

इस क्षेत्र में अडाणी ग्रीन का एसबी एनर्जी इंडिया का अक्टूबर में 3.5 अरब डॉलर के उपक्रम मूल्य पर अधिग्रहण सबसे बड़ा सौदा था।

‘स्वच्छ ऊर्जा निवेश प्रवृत्ति 2021’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 के पहले छह महीने में सौर फोटोवोल्टिक परियोजनाओं का आबंटन उल्लेखनीय रूप से घटकर 2,600 मेगावॉट रहा जो 2020 की इसी अवधि में 15,300 मेगावॉट (1600 मेगावॉट की एक साथ सौर-पवन ऊर्जा परियोजना सहित) था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Acquisitions of renewable projects to quadruple to $6 billion by October: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे