एक्सेंचर बेंगलुरु की ब्रिजआई2आई का अधिग्रहण करेगी

By भाषा | Updated: October 12, 2021 22:31 IST2021-10-12T22:31:27+5:302021-10-12T22:31:27+5:30

Accenture to acquire Bengaluru-based BridgeI2i | एक्सेंचर बेंगलुरु की ब्रिजआई2आई का अधिग्रहण करेगी

एक्सेंचर बेंगलुरु की ब्रिजआई2आई का अधिग्रहण करेगी

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर सूचना प्राद्योगिकी कंपनी एक्सेंचर ने मंगलवार को बेंगलुरु की कृत्रिम मेधा (एआई) तथा विश्लेषण कंपनी ब्रिजआई2आई के अधिग्रहण की घोषणा की। इस अधिग्रहण से डेटा विज्ञान, मशीन लर्निंग तथा एआई क्षेत्र में कंपनी की क्षमता बढ़ेगी। ब्रिजआई2आई के अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी कार्यालय हैं।

एक्सेंचर ने एक बयान में कहा कि कि इस अधिग्रहण से उसके साथ 800 बेहद दक्ष पेशेवर जुड़ सकेंगे।

एक्सेंचर के एप्लायड इंटेलिजेंस के वैश्विक लीड संजीव वोहरा ने कहा, ‘‘इस तेजी से बदलते क्षेत्र में ब्रिजआई2आई के अधिग्रहण से हम अपने ग्राहकों के लिए वैश्विक नेटवर्क आपूर्ति मूल्य को बढ़ा सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accenture to acquire Bengaluru-based BridgeI2i

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे