7th pay commission: नवरात्रि से पहले करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा!, महंगाई भत्ते में हो सकता है 4% बढ़ोतरी, जानें असर

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 12, 2023 01:14 PM2023-10-12T13:14:38+5:302023-10-12T13:16:31+5:30

7th pay commission DA Hike Update: महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होने वाली है। जनवरी से जून तक डीए दर अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) द्वारा निर्धारित की जाएगी।

7th pay commission DA Hike Update benefit 47 lakh employees and 68 lakh pensioners Center may approve dearness allowance by 4% here’s how much salary may rise | 7th pay commission: नवरात्रि से पहले करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा!, महंगाई भत्ते में हो सकता है 4% बढ़ोतरी, जानें असर

file photo

Highlightsमहंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे देगी।महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी से 46 फीसदी करने की प्रबल संभावना है। महंगाई भत्ते में वृद्धि 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होने वाली है।

7th pay commission DA Hike Update: नवरात्रि के त्योहारी सीजन से पहले मोदी सरकार करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा देने जा रही है। कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अहम घोषणा का वादा है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे देगी।

महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी से 46 फीसदी करने की प्रबल संभावना है। महंगाई भत्ते में वृद्धि 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होने वाली है। कर्मचारी जुलाई से सितंबर के बकाया के साथ अक्टूबर महीने के लिए बढ़े हुए वेतन की उम्मीद कर रहे हैं। फैसले से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

पिछले साल मोदी सरकार ने नवरात्रि से ठीक पहले हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाया था। महंगाई भत्ते की गणना औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाती है, जो श्रम ब्यूरो द्वारा मासिक रूप से जारी किया जाता है। महंगाई के बोझ से जूझ रहे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

आइए न्यूनतम और अधिकतम मूल वेतन के आधार पर वेतन गणना:

न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपयेः वर्तमान डीए 42% पर 7,560 रुपये की मासिक वृद्धि प्रदान करता है, नई डीए दर 46% के साथ, यह मासिक वृद्धि कथित तौर पर बढ़कर 8,280 रुपये।

56,900 रुपये के अधिकतम मूल वेतनः 42% पर वर्तमान डीए पर मासिक कमाई में 23,898 रुपये, 46% होने पर 26,174 रुपये तक बढ़ जाएगी।

Web Title: 7th pay commission DA Hike Update benefit 47 lakh employees and 68 lakh pensioners Center may approve dearness allowance by 4% here’s how much salary may rise

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे