सितंबर तिमाही में भारत की स्मार्टफोन बिक्री में 5जी उपकरणों का हिस्सा 22 प्रतिशत रहा: सीएमआर

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:18 IST2021-11-09T20:18:48+5:302021-11-09T20:18:48+5:30

5G devices accounted for 22 per cent of India's smartphone sales in September quarter: CMR | सितंबर तिमाही में भारत की स्मार्टफोन बिक्री में 5जी उपकरणों का हिस्सा 22 प्रतिशत रहा: सीएमआर

सितंबर तिमाही में भारत की स्मार्टफोन बिक्री में 5जी उपकरणों का हिस्सा 22 प्रतिशत रहा: सीएमआर

नयी दिल्ली, नौ नवंबर भारत की मोबाइल फोन बिक्री में 5जी प्रौद्योगिकी वाले उपकरणों की हिस्सेदारी पिछली तिमाही में बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई है।

भारतीय मोबाइल फोन बाजार के बारे में साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में 5जी तकनीक वाले 20 से अधिक स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, 5जी फोन की आवक लगातार बढ़ रही है। कीमतों में कमी और उपलब्धता तथा पहुंच बढ़ने की वजह से 5जी स्मार्टफोन की मांग लगातार बढ़ रही है।

सीएमआर की विश्लेषक शिप्रा सिन्हा कहती हैं कि वनप्लस, ओप्पो, रियलमी, सैमसंग और वीवो जैसे स्मार्टफोन ब्रांड अब 5जी फोन को प्राथमिकता दे रहे हैं और उपभोक्ता भी नया फोन खरीदते समय भविष्य की प्रौद्योगिकी को अहमियत दे रहे हैं। इससे 5जी स्मार्टफोन की तेजी बनी रहने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि इन पांच बड़ी कंपनियों ने सितंबर तिमाही में तीन अरब डॉलर से अधिक मूल्य के 5जी स्मार्टफोन बेचे हैं। इस श्रेणी में वीवो 18 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर है जबकि सैमसंग 16 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएमआर ने अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच-आठ फीसदी की वृद्धि दर का अनुमान पेश किया है। आपूर्ति से जुड़े अवरोध और उपकरणों की लागत बढ़ने से फोन कंपनियों के लिए हालात चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5G devices accounted for 22 per cent of India's smartphone sales in September quarter: CMR

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे