जीवन बीमा कंपनियों की मई में पहले साल की प्रीमियम आय में 5.6 प्रतिशत गिरावट

By भाषा | Updated: June 9, 2021 18:14 IST2021-06-09T18:14:06+5:302021-06-09T18:14:06+5:30

5.6 percent decline in first year premium income of life insurance companies in May | जीवन बीमा कंपनियों की मई में पहले साल की प्रीमियम आय में 5.6 प्रतिशत गिरावट

जीवन बीमा कंपनियों की मई में पहले साल की प्रीमियम आय में 5.6 प्रतिशत गिरावट

नयी दिल्ली 09 जून जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय मई 2021 में 5.6 प्रतिशत घटकर 12,976.99 करोड़ रुपये रही।

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़ों के अनुसार देश में 24 जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से मिलने वाली पहले साल की प्रीमियम आय एक साल पहले इसी माह में 13,739 करोड़ रुपये थी।

इसमें देश की सबसे बड़ी और सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की प्रीमियम आय मई 2021 में 12.4 प्रतिशत गिरकर 8,947.64 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले मई 2020 में यह 10,211.53 करोड़ रुपये थी।

आंकड़ों के अनुसार शेष 23 निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय मई 2021 में 14.2 प्रतिशत बढ़कर 4,029.35 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी महीने में 3,527.48 करोड़ रुपये थी।

वही अप्रैल-मई के दौरान जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय लगभग 11 प्रतिशत बढ़कर 22,715.78 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 20,466.76 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5.6 percent decline in first year premium income of life insurance companies in May

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे