चालू वित्त वर्ष में अबतक 3,385 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हुआ

By भाषा | Updated: September 4, 2021 19:57 IST2021-09-04T19:57:58+5:302021-09-04T19:57:58+5:30

3,385 km of National Highways constructed so far in the current financial year | चालू वित्त वर्ष में अबतक 3,385 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हुआ

चालू वित्त वर्ष में अबतक 3,385 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हुआ

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 3,385.02 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है। मंत्रालय ने बताया कि निर्माण की गति प्रतिदिन 21.8 किमी थी, और यह गति कोविड-19 महामारी और बारिश के मौसम के बावजूद हासिल की गयी। उसने ट्विटर पर लिखा, "चालू वित्त वर्ष 2021-22 (दो सितंबर तक) में 3,385.02 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया, जबकि इस अवधि में उसने 3,068.26 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का ठेका दिया। प्रतिदिन 21.8 किमी राजमार्गों का निर्माण किया गया।" केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि बुनियादी ढांचे का विकास देश के लिए महत्वपूर्ण है और सरकार का लक्ष्य प्रतिदिन 100 किमी राजमार्ग के निर्माण के लक्ष्य को हासिल करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,385 km of National Highways constructed so far in the current financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे