हापुड़ जिले में गेहूँ खरीद को खोले गये 31 केन्द्र
By भाषा | Updated: April 1, 2021 19:31 IST2021-04-01T19:31:16+5:302021-04-01T19:31:16+5:30

हापुड़ जिले में गेहूँ खरीद को खोले गये 31 केन्द्र
हापुड़ (उत्तर प्रदेश), एक अप्रैल उत्तर प्रदेश सरकार के रबी मौसम के अनाज खरीद कार्यक्रम के तहत जिले में 1975 रुपये प्रति कुंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की शुरुआत बृहस्पतिवार से कर दी गई है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कृषकों की गेहूं खरीद के लिये जनपद में 31 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जबकि गत वर्ष 25 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किये गये थे।
उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग के 6 क्रय केंद्र, पीसीएफ के 22 गेहूं क्रय केंद्र एफ सी आई के दो केंद्र एवं मंडी समिति में एक गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किया गया है, सभी क्रय केंद्रों की
ऑनलाइन जियो टैगिंग एवं फीडिंग करा दी गई है।
प्रत्येक गेहूं क्रय केंद्र पर टेबलेट / लैपटॉप उपलब्ध तथा प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती है, कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों को गेहूं के एमएसपी 1975 रुपए कुंटल एवं गेहूं क्रय संबंधी एस एम एस भेजा जा चुका है। जनपद में अब तक 187 किसानों का पंजीयन
कराया जा चुका है, पिछली बार गेहूं खरीद में कुल 3847 किसानों ने 11959.562 टन गेहूं बेचा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।