कार्वी मामले में 2,300 करोड़ रुपये के कोष, प्रतिभूतियों का निपटान किया गया : एनएसई
By भाषा | Updated: November 17, 2020 13:34 IST2020-11-17T13:34:42+5:302020-11-17T13:34:42+5:30

कार्वी मामले में 2,300 करोड़ रुपये के कोष, प्रतिभूतियों का निपटान किया गया : एनएसई
नयी दिल्ली, 17 नवंबर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने मंगलवार को कहा कि अब तक कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लि. के 2.35 लाख निवेशकों के करीब 2,300 करोड़ रुपये के कोष और प्रतिभूतियों का निपटान किया गया है।
यह मामला कार्वी द्वारा ग्राहकों के मुख्तारनामे (पावर ऑफ अटॉर्नी) का दुरुपयोग कर उनकी प्रतिभूतियों को अनधिकृत तरीके से अपने डीमैट खातों में स्थानांतरित करने से संबंधित है।
एनएसई ने बयान में कहा कि उसने अन्य बाजार संरचना संस्थानों के सहयोग तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के निर्देशन में प्रतिभूतियों को संबंधित ग्राहकों को स्थानांतरित किया है। साथ ही समाशोधन निगमों के पास जमा बैंक गारंटी को भुनाया है और कार्वी समूह की कपंनियों के पास प्रतिभूतियों का परिसमापन किया है।
एनएसई ने कहा कि इस मामले में आगे कार्रवाई चल रही है। अब तक 2.35 लाख निवेशकों के 2,300 करोड़ रुपये के कोष और प्रतिभूतियों का निपटान किया गया।
एनएसई ने कहा कि कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के पास निवेशकों के 30,000 रुपये तक के बकाये का निपटान कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।