पेटीएम मनी के 2.1 लाख डीमैट खाताधारकों के खाते में औसत 70,000 रुपये का निवेश रहा

By भाषा | Updated: August 2, 2021 17:57 IST2021-08-02T17:57:36+5:302021-08-02T17:57:36+5:30

2.1 lakh demat account holders of Paytm Money had an average investment of Rs 70,000 | पेटीएम मनी के 2.1 लाख डीमैट खाताधारकों के खाते में औसत 70,000 रुपये का निवेश रहा

पेटीएम मनी के 2.1 लाख डीमैट खाताधारकों के खाते में औसत 70,000 रुपये का निवेश रहा

नयी दिल्ली, दो अगस्त डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम मनी को बीते वित्त वर्ष 2020-21 में प्रति डीमैट खाताधारक औसतन 70,000 रुपये का निवेश दर्ज किया। इसमें युवा पीढ़ी सबसे आगे रही। पेटीएम ब्लॉग में प्रकाशित वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम मनी ने 31 मार्च, 2021 तक 2.1 लाख डीमैट खाते खोले हैं। इनमें से 80 प्रतिशत खाताधारकों की आयु 35 साल से कम है।

पेटीएम मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वरुण श्रीधर ने कहा, ‘‘पिछले एक साल के दौरान हमने लोगों के निवेश के तरीके के बदलाव देखा है। शिक्षा, निवेश पर खुली चर्चा के जरिये हम अधिक प्रयोगकर्ताओं को संपदा सृजन के प्रति जागरूक कर पाए। हमारा मानना है कि देश में संपत्ति प्रबंधन का लोकतांत्रितकरण होना चाहिए और इसे सभी द्वारा अपनाया जाना चाहिए।’’

रिपोर्ट के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में एक निवेशक द्वारा प्रति माह शेयरों में औसतन 10 लेनदेन किए गए। उनके खातों में 46,000 रुपये के शेयर रहे। वहीं उन्होंने निवेश के लिए खाते में 74,000 रुपये और जोड़े।

कंपनी ने कहा कि उसके मंच पर महिला निवेशकों की संख्या दोगुना हो गई। महिलाएं विभिन्न संपदा उत्पादों में निवेश कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2.1 lakh demat account holders of Paytm Money had an average investment of Rs 70,000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे