ईजी ट्रिप प्लानर्स के आईपीओ को 159.33 गुना अभिदान

By भाषा | Updated: March 10, 2021 22:36 IST2021-03-10T22:36:20+5:302021-03-10T22:36:20+5:30

159.33 times subscription of Easy Trip Planners IPO | ईजी ट्रिप प्लानर्स के आईपीओ को 159.33 गुना अभिदान

ईजी ट्रिप प्लानर्स के आईपीओ को 159.33 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 10 मार्च ईजी ट्रिप पलानर्स के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को इसके खुलने के आखिरी दिन 159.33 गुणा अभिदान प्राप्त हुआ है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 510 करोड़ रुपये के इस इश्यू को 240.27 करोड़ शेयरों के बोलियां प्राप्त हुईं जबकि डेढ़ करोड़ से कुछ अधिक शेयर ही बिक्री के लिये पेश किये गये थे।

आईपीओ में पात्र संस्थागत खरीदारों के लिये रखी गई श्रेणी में कुल 77.53 गुना बोलियां प्राप्त हुई जबकि गैर- संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 382.21 गुना बोलियां प्राप्त हुई। वहीं खुदरा निवेशकों के लिये 70.40 गुना तक अभिदान प्राप्त हुआ।

कंपनी के आईपीओ के तहत 510 करोड़ रुपये का इश्यू पेश किया गया जो कि 186- 187 रुपये प्रति शेयर के भाव पर उपलब्ध कराया गया था।

ईजी ट्रिप प्लानर्स ने इससे पहले शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 229 करोड़ रुपये जुटा लिये थे। ईजमाई ट्रिप डॉट कॉम को ईजी ट्रिप प्लानर्स प्रा़ लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 159.33 times subscription of Easy Trip Planners IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे