जानिए जीरो और केजीएफ का पांचवे दिन का शानदार कलेक्शन, जल्द हो सकती है 100 करोड़ क्लब में शामिल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 26, 2018 17:01 IST2018-12-26T17:01:58+5:302018-12-26T17:01:58+5:30

जीरो ने अबतक 81.32 करोड़ के लगभग कमाई कर ली है और केजीएफ ने 80 करोड़ की

Zero and KGF box office Collection day 5,will be soon enter in 100 crore club | जानिए जीरो और केजीएफ का पांचवे दिन का शानदार कलेक्शन, जल्द हो सकती है 100 करोड़ क्लब में शामिल

जानिए जीरो और केजीएफ का पांचवे दिन का शानदार कलेक्शन, जल्द हो सकती है 100 करोड़ क्लब में शामिल

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जीरो ने पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी आखिरकार बढ़ोतरी कर ली हैं। 25 दिसंबर यानि क्रिसमस वाले दिन जीरो ने बाकी दिनों के मुकाबले 12.75 करोड़ की कमाई की है। वैसे शुरुआती दौर में मूवी दर्शकों को कुछ खास रिस्पोंस नहीं दे पाई। तरन आदर्श ने ट्वीट किया है कि फिल्म जीरो ने अबतक 81.32 करोड़ के लगभग कमाई कर ली है। जल्द ही शाहरुख खान की जीरो 100 करोड़ में शामिल हो सकती है।


वहीं कन्ऩड़ मूवी केजीएफ की बात करें तो फिल्म ने हिंदी डबिंग में मंगलवार को करीब 4.35 करोड़ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है।  वही केजीएफ ने हिंदी डबिंग में अबतक 16.45 करोड़ के करीब कमाई कर ली है। अगर केजीएफ वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो अबतक फिल्म ने 80 करोड़ की कमाई कर ली है। तरन आदर्श ने ट्वीट कर दर्शकों को सोशल मिडिया पर जानकारी दी है।   आनंद एल राय की जीरो मूवी को 4380 स्क्रीन पर और केजीएफ को 2460 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।


दोनों मूवी का क्या रहा बजट

अगर ‘केजीएफ’ की बात करें तो फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी है। मूवी को प्रशान्त नील द्वारा डॉयरेक्ट किया गया है। बजट के हिसाब से देखा जाए तो फिल्म ने दर्शकों को काफी एंटरटेनमेंट किया है। यश फिल्म के अंदर ‘रॉकी’ की मुख्य भूमिका मे नजर आते है, जिसमें रॉकी दमदार एक्शन में देखने को मिलेंगे।

आनंद एल रॉय द्वारा निर्मित फिल्म ‘जीरो’ का बजट करीब 200 करोड़ रहा है। य़ह शाहरुख खान की सबसे महंगी फिल्म है,जिसमें आपको अनुष्का शर्मा और कैटरीना नजर आएंगी। फिल्म नें 81 करोड़ के करीब कमाई कर ली है। सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ और आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बाद यह तीसरी बड़े बजट की फिल्म रही है जो दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई। शाहरुख खान मूवी में एक बोने का किरदार कर रहे है। जिसका नाम बहुआ है और वो मेरठ का रहने वाला है। फिल्म में दर्शकों को भरपूर कॉमेडी और रोमांस देखने को मिलेगा।

Web Title: Zero and KGF box office Collection day 5,will be soon enter in 100 crore club

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे