1971 का संगीत आज भी गूंज रहा, आईफोन 13 वीडियो में 'दम मारो दम' की धुन बजने पर बोलीं जीनत अमान

By अनिल शर्मा | Published: September 16, 2021 08:32 AM2021-09-16T08:32:36+5:302021-09-16T08:50:08+5:30

हाल ही में एक साक्षात्कार में जीनत अमान ने कार्यक्रम में बजाए गए गीत को लेकर कहा है कि यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि 1971 का संगीत अब भी इतना गूंज रहा है। 

zeenat aman goes Wow after dum maro du tune features in iPhone 13 launch | 1971 का संगीत आज भी गूंज रहा, आईफोन 13 वीडियो में 'दम मारो दम' की धुन बजने पर बोलीं जीनत अमान

1971 का संगीत आज भी गूंज रहा, आईफोन 13 वीडियो में 'दम मारो दम' की धुन बजने पर बोलीं जीनत अमान

Highlightsजीनत अमान ने कहा,  यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि 1971 का संगीत अब भी इतना गूंज रहा हैजीनत अमान ने बताया कि 'फिल्म की शूटिंग काठमांडू में हुई थी 'दम मारो दम' गाना जीनत अमान व देव आनंद पर फिल्माया गया था

मंगलवार को Apple ने बहुप्रतीक्षित 'कैलिफ़ोर्निया स्ट्रीमिंग' लॉन्च इवेंट में iPhone 13 लाइनअप में चार नए मॉडल लॉन्च किए। और जिस बात ने देसी नेटिजन्स का ध्यान आकर्षित किया, वह थी कार्यक्रम की शुरुआत में प्रसिद्ध गीत 'दम मारो दम' की धुन का इस्तेमाल। इस धुन के बजते ही फैन्स पागल हो गए और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा करने लगे। अब इस पर अभिनेत्री जीनत अमान, जिन पर यह गाना फिल्माया गया था, की प्रतिक्रिया आई है।

 हाल ही में एक साक्षात्कार में जीनत अमान ने कार्यक्रम में बजाए गए गीत को लेकर कहा है कि यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि 1971 का संगीत अब भी इतना गूंज रहा है। उन्होंने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, 'फिल्म की शूटिंग काठमांडू में हुई थी और जब मैंने पहली बार इस गाने को खुलकर सुना,तो मुझे यह पसंद आया, लेकिन निश्चित रूप से यह इतना बड़ा चार्टबस्टर बनने की उम्मीद नहीं थी।' जीनत ने यह भी बताया कि जब भी वह किसी संगीत कार्यक्रम में जाती हैं लोग आज भी उनसे इस बारे में बात करते हैं।

अभिनेत्री ने आगे कहा कि यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि 1971 का 'हरे राम हरे कृष्णा' का संगीत अभी भी इतना प्रासंगिक है और गूंज रहा है। वाह। गौरतलब है कि 'दम मारो दम' गाना जीनत अमान व देव आनंद पर फिल्माया गया था। 

Web Title: zeenat aman goes Wow after dum maro du tune features in iPhone 13 launch

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे