क्रिकेट के बाद अब एक्टिंग के मैदान पर उतरेंगे युवराज सिंह, वाइफ हेजल कीच के साथ करेंगे पारी की शुरुआत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 18, 2020 20:28 IST2020-02-18T20:18:11+5:302020-02-18T20:28:48+5:30

युवराज सिंह साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में छह गेंदों में छह छक्के लगाने के बाद सिक्सर किंग के नाम से जाने जाते हैं।

Yuvraj Singh to star alongside wife Hazel Keech in web series | क्रिकेट के बाद अब एक्टिंग के मैदान पर उतरेंगे युवराज सिंह, वाइफ हेजल कीच के साथ करेंगे पारी की शुरुआत

हेजल कीच और युवराज सिंह।

Highlightsजोरावर वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाएंगे और उनकी मां शबनम सिंह भी इससे जुड़ी हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह अपने भाई जोरावर सिंह और पत्नी तथा एक्ट्रेस हैजल कीच के साथ वेब सीरीज में एक्टिंग के लिये तैयार हैं। वेब सीरीज को असम स्थित ''ड्रीम हाउस प्रोडक्शंस'' का सहयोग हासिल है। प्रोडक्शन बैनर की नीता सरमा ने बताया कि जोरावर वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाएंगे और उनकी मां शबनम सिंह भी इससे जुड़ी हैं। 

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद रहीं शबनम ने कहा कि वह वेब सीरीज से जुड़कर बेहद गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रही हैं। वहीं सरमा ने कहा, ''पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और उनके भाई जोरावर सिंह के साथ वेब सीरीज बनाना सम्मान की बात है।''युवराज सिंह साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में छह गेंदों में छह छक्के लगाने के बाद सिक्सर किंग के नाम से जाने जाते हैं। 

युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे और टी20 में 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। युवराज सिंह ने साल 2011 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी लिए थे और मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। 

युवराज सिंह ने 3 अक्टूबर 2000 को केन्या के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अक्टूबर 2003 में न्यूजीलैंड और 13 सितंबर 2007 को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 करियर की शुरुआत की थी।

युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी योगराज सिंह के यहां हुआ था। युवराज ने 12 नवंबर 2015 को एक्ट्रेस हेजल कीच से सगाई की थी, इसके बाद 30 नवंबर 2016 को दोनों ने शादी कर ली।

Web Title: Yuvraj Singh to star alongside wife Hazel Keech in web series

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे