YouTuber भुवन बाम ने मार्च की पूरी कमाई गरीबों को किया दान, फैंस ने जमकर सराहा

By अमित कुमार | Updated: April 1, 2020 14:45 IST2020-04-01T14:39:18+5:302020-04-01T14:45:49+5:30

अपने कॉमेडी चैनल पर भुवन बाम खुद के अलग-अलग लुक्स लेकर लोगों को खूब हंसाने का काम करते हैं। भुवन बाम ने हाल ही में भी कुछ ऐसा किया कि उनकी खूब तारीफ हो रही है।

YouTuber Bhuvan Bam Goes Out of Way to Donate His One Month's Earning to PM Cares Fund | YouTuber भुवन बाम ने मार्च की पूरी कमाई गरीबों को किया दान, फैंस ने जमकर सराहा

YouTuber भुवन बाम (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsइस मामले में अब तक सबसे अधिक राशि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने दी है।भुवन ने यूट्यूब से हुई मार्च की पूरी कमाई को डोनेट करने का फैसला किया है।

बीबी की वाइन्स स्टार भुवन बाम यूट्यूब पर अपने शोज के जरिए लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं। उनके शो को लेकर लोगों में खासा क्रेज रहता है। यही वजह है कि पोस्ट डालते ही उनका वीडियो ट्रेडिंग में टॉप पर शो करने लगता है। अपने कॉमेडी चैनल पर वह खुद के अलग-अलग लुक्स लेकर लोगों को खूब हंसाने का काम करते हैं। भुवन बाम ने हाल ही में भी कुछ ऐसा किया कि उनकी खूब तारीफ हो रही है। 

दरअसल, भुवन ने यूट्यूब से हुई मार्च की पूरी कमाई को डोनेट करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भुवन ने राहत कार्यों में कुल 10 लाख रुपए की मदद की है। भुवन के इस फैसले को फैंस का भरपूर साथ मिल रहा है। लोग लगातार सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं। भुवन से पहले भी कई बॉलीवुड स्टार्स राहत कार्यों में अपना योगदान दे चुके हैं। 

इस मामले में अब तक सबसे अधिक राशि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने दी है। अक्षय कुमार मे 25 करोड़ रुपए तो वहीं भूषण कुमार ने करीब 12 करोड़  रुपए की मदद की है। इसके अलावा राजकुमार राव, विक्की कौशल, सारा अली खान, शिल्पा शेट्टी, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और ऋतिक रौशन जैसे बड़े-बड़े कलाकारों ने अपने-अपने हिसाब से लोगों की मदद की है। 
 

Web Title: YouTuber Bhuvan Bam Goes Out of Way to Donate His One Month's Earning to PM Cares Fund

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे