'डू यू लव मी' का डायरेक्टर अहमद खान ने किया बचाव, कही ये बड़ी बात
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 29, 2020 09:04 IST2020-02-29T09:04:48+5:302020-02-29T09:04:48+5:30
गाने का बचाव करते हुए फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान कहते हैं, ''जहां तक मुझे पता है कि टी सीरीज ने इस गाने के पूरे राइट्स कानूनी तौर पर खरीदे हैं

'डू यू लव मी' का डायरेक्टर अहमद खान ने किया बचाव, कही ये बड़ी बात
'बागी 3' का नया गाना 'डू यू लव मी' क्या ट्रॉयबोई की नकल है? ट्रॉयबोई और उनके चाहने वालों की तो यही राय है. गाने का बचाव करते हुए फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान कहते हैं, ''जहां तक मुझे पता है कि टी सीरीज ने इस गाने के पूरे राइट्स कानूनी तौर पर खरीदे हैं.
उन्होंने यह भी कहा है कि वैसे उनका इस गाने के साथ कतई कोई संबंध नहीं है. मैंने नहीं आदिल ने इसे कोरियोग्राफ किया है.'' इस गाने में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की हॉट केमिस्ट्री पर उन्होंने कहा कि दिशा बहुत दिलकश लग रही हैं.
'बागी 2' में उन्हें सलवार-कमीज पहनने वाली सादी लड़की के तौर पर पेश किया था. 'बागी 3' में वह ग्लैमरस हो गई हैं. टाइगर की बात करते हुए अहमद जरा भावुक हो गए. उन्होंने कहा, ''साजिद नाडियाडवाला और मैंने टाइगर को बचपन से देखा है. एक स्टार और एक एक्टर के तौर पर उसने बहुत तरक्की की है.''