'जीरो' की असफलता से हिल गए हैं शाहरुख खान, शायद इसीलिए नहीं साइन की राकेश शर्मा की बयोपिक!

By मेघना वर्मा | Published: March 15, 2019 03:41 PM2019-03-15T15:41:04+5:302019-03-15T15:41:04+5:30

अंजुम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता शाहरुख खान ने सारे जहां से अच्छा फिल्म को स्पेस एंगेल की वजह से ना कहा है मगर एक्टर जीरो के फेलियर से जरा हिले हुए हैं।

writer Anjum Rajabali says On Shah Rukh Khan movie Zero | 'जीरो' की असफलता से हिल गए हैं शाहरुख खान, शायद इसीलिए नहीं साइन की राकेश शर्मा की बयोपिक!

'जीरो' की असफलता से हिल गए हैं शाहरुख खान, शायद इसीलिए नहीं साइन की राकेश शर्मा की बयोपिक!

शाहरुख खान की फिल्म जीरो की असफलता के बाद किंग खान अब हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहते हैं। तभी तो एक और बार एक्टर स्पेस पर बनीं फिल्म में एक्ट नहीं करना चाहते। राकेश शर्मा की बायोपिक के राइटर अंजुम राजाबाली ने बताया कि शाहरूख खान ने फिल्म सारे जहां से अच्छा क्यों छोड़ दी। राइटर ने बताया की जीरो की असफलता के बाद किंग खान एकदम हिल गए थे। 

FICCI के एक पैनल डिस्कशन में अंजुम ने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं हैं कि स्पेस एंगल की वजह से शाहरुख ने इस फिल्म के लिए हामी नहीं भरी। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है जीरो फिल्म के स्क्रीप्ट में ही कुछ दिक्कत हो गई थी। जीरो के राइटर हिमांशु के लिए उन्होंने कहा कि वो एक टैलेंटेड राइटर हैं मगर कुछ चीजें कभी-कभी सही नहीं होती। 

अंजुम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि शाहरुख खान ने सारे जहां से अच्छा फिल्म को स्पेस एंगेल से ना कहा है  मगर वो जीरो के फेलियर से जरा हिले हुए हैं। क्योंकि शाहरुख इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक थे कि लोगों को फिल्म काफी पसंद आएगी मगर ऐसा नहीं हुआ। अंजुम ने बताया कि जब फिल्म खराब हो जाती है तो लोग राइटर्स पर ही सारा गुस्से और फेलियर का ठिकरा फोड़ते हैं।

अभी तक इस बात की कोई खबर नहीं है कि राकेश शर्मा की इस बायोपिक में लीड किरदार में कौन दिखाई देंगे। बता दें अंजुम गुलाम, द लेजेंड ऑफ भगत सिंह और राजनीति जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।  

Web Title: writer Anjum Rajabali says On Shah Rukh Khan movie Zero

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे