दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वालों की लिस्ट हाल ही में पेश की गई है। ये लिस्ट YouGov ने पेश की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई ब़ॉलीवुड सेलेब्स शामिल हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर सुष्मिता सेन तक इस लिस्ट में शामिल हैं।
इस लिस्ट में पीएम मोदी को भारतियों में पहला और दुनियाभर में छठवां स्थान हासिल हुआ है। इस लिस्ट में किसी भी बिजनेसमैन या फिर स्पोर्टस पर्सन का नाम शामिल नहीं है।इंटरनेट और डाटा मार्केटिंग फर्म YouGov ने ये लिस्ट ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर जारी की है।
फीमेल में दीपिका पादुकोण को 13वां स्थान हासिल हुआ है। वह अभिनेत्रियों में टॉप पर रही हैं। दीपिका का बाद लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा शामिल हैं, जिनको 14वांस स्थान हासिल हुआ है। वहीं, ऐश्वर्या राय रो 16वां व सुष्मिता सेन को 17 स्थान हासिल हुआ है।इस बीच सुष्मिता सेन ने फैंस द्वारा मिले प्यार को देखते हुए सोशल मीडिया जरिए उन्हें धन्यवाद कहा है।