अमेरिका में एक 33 साल के आदमी ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है। अजीब बात ये है कि इस इंसान ने बाद में खुद भी अत्महत्या कर ली। पत्नी की हत्या करने के बाद उसने पेड़ पर फंदा डालकर खुदखुशी कर ली। पत्नी की हत्या करने की वजह बेहद चौंकाने वाली है। दरअसल उसकी पत्नी ऋतिक रोशन की फैन थी।
पत्नी का ऋतिक रोशन पर क्रश था, इस कारण से पति को उससे जहन होती थी और ये बड़ा कदम उठाया।इसी के चलते नाराज पति दिनेश्वर बुद्धिदात ने पत्नी डोने डोजॉय की बेरहमी से हत्या करके खुद भी मौत को गले लगा लिया। न्यूयॉर्क की मीडिया के मुताबिक दोनों की शादी चार महीने पहले हुई थी।
इसके बाद आरोपी बाहर गया और मैदान में जाकर पेड़ से फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। पूछताछ ते दौरान डोने के एक दोस्त ने बताया है कि वह ऋतिक रोशन पर जान छिड़कती थी। ऋतिक जिस भी फिल्म होता था वह उसे देखना चाहती थी लेकिन उसका पति टीवी बंद करने को कहता था। वह पहले भी पत्नी पर हिंसक हमले कर चुका था।