MNS चीफ राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी सरकार पर किया हमला, मीडिया से पूछा- श्रीदेवी की मौत पर इतनी खबरें, जस्टिस लोया पर चुप्पी क्यों?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 19, 2018 10:14 AM2018-03-19T10:14:29+5:302018-03-19T10:24:32+5:30

राज ठाकरे ने श्रीदेवी के पिछले महीने राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

why state funeral to sridevi her body wrapped in the tricolour asked by mns chief raj thackeray | MNS चीफ राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी सरकार पर किया हमला, मीडिया से पूछा- श्रीदेवी की मौत पर इतनी खबरें, जस्टिस लोया पर चुप्पी क्यों?

MNS चीफ राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी सरकार पर किया हमला, मीडिया से पूछा- श्रीदेवी की मौत पर इतनी खबरें, जस्टिस लोया पर चुप्पी क्यों?

मुंबई(19 मार्च):   गुड़ी पड़वा के मौके पर मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रैली में राज ठाकरे ने जनता को संबोधित किया।  यहां उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने श्रीदेवी  के पिछले महीने राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। लोगों को संबोधित करते हुए राज ने कहा कि उन्होंने कहा, श्रीदेवी एक शानदार अभिनेत्री थीं, लेकिन उन्होंने देश के लिए ऐसा क्या किया था कि उनके शव को तिरंग में लपेटा जाए।

श्रीदेवी को याद कर छलके मीनाक्षी शेषाद्रि के आंसू, जोशीले फिल्म के सेट का बयां किया अनुभव

राज ठाकरे ने कहा है कि वह एक महान अभिनेत्री थीं, पर मुझे समझ मे नही आ रहा उसने ऐसा क्रांतिकारी क्या किया था कि उसका पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेट कर भेजा गया। इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया को सरकार के इशारों पर चलने वाला बताया। उन्होंने कहा कि  श्रीदेवी ने शराब पी हुई थी और टब में डूबने से उसकी मौत हुई थी। मीडिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब श्रीदेवी की संदिग्ध मौत पर इतनी खबरें चलाईं जा सकती हैं तो फिर जस्टिस लोया की मृत्यु पर चुप्पी क्यों साध ली गई।  वो मौत भी तो संदेहास्पद थी। फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की 24 फरवरी को दुबई में मौत हो गई थी।

...तो इस कारण से अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर चुप हैं बहन श्रीलता

राज ठाकरे अपने भाषण में काफी आक्रामक नजर आए। राज ठाकरे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़नवीस सरकार पर भी तीखा हमला बोला। राज ठाकरे ने कहा कि जो आपका विरोध करते हैं, उनको खत्म कर दिया जाए, यह केंद्र सरकार कर रही है।

Web Title: why state funeral to sridevi her body wrapped in the tricolour asked by mns chief raj thackeray

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे