Randhir Kapoor Birthday: जब रणधीर कपूर ने कहा करीना-करिश्मा मुझसे ज्यादा अमीर, दोनों ले लें मुझे गोद
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 15, 2022 11:20 IST2022-02-15T11:15:03+5:302022-02-15T11:20:54+5:30
आज राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानिए कि आखिर उन्होंने ये क्यों कहा था कि वो चाहते हैं कि उन्हें बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर गोद ले लें।

Randhir Kapoor Birthday: जब रणधीर कपूर ने कहा करीना-करिश्मा मुझसे ज्यादा अमीर, दोनों ले लें मुझे गोद
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राज कपूर के बड़े बेटे व एक्टर रणधीर कपूर आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। 15 फरवरी 1947 को मुंबई में जन्मे रणधीर कपूर अपनी बेटियों करिश्मा कपूर और करीना कपूर के बेहद करीब हैं। उन्हें कई बार अपनी बेटियों को लेकर सार्वजनिक तौर पर बातचीत करते हुए देखा गया है। इसी क्रम में उन्होंने साल 2017 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनकी बेटियां उनसे ज्यादा अमीर हैं, इसलिए वो उनसे "उन्हें गोद" लेने के लिए कहते हैं।
मुंबई में प्रसिद्ध अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर के घर जन्मे रणधीर कपूर ने साल 1971 में आई फिल्म कल आज और कल बतौर एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। रणधीर ने फिल्म के साथ एक निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत उस फिल्म के साथ की थी, जिसमें वो अपने पापा राज कपूर और दादा पृथ्वीराज कपूर के साथ नजर आए थे। बता दें कि रणधीर कपूर कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। यही नहीं, अपने करियर के शुरुआती दिनों में वो फैंस के बीच एक हैंडसैम एक्टर के रूप में मशहूर थे। वहीं, साल 2017 में मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में उन्हें करिश्मा और करीना कपूर को लेकर बात करते हुए देखा गया था।
इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैंने अपनी पारी बेहतरीन तरीके से खेली। इस दौरान मैंने चौके और छक्कों के साथ कुछ सेंचुरी भी लगाई हैं। मैं अर्ध-सेवानिवृत्त होने से संतुष्ट हूं। मैं फिल्मों में तब काम करता हूं जब मैं चाहता हूं और अगर मुझे भूमिका पसंद है। मेरे ऊपर अब किसी का कुछ भी बकाया नहीं है। मेरे बच्चे सेटल हो चुके हैं। यही नहीं, मेरी दोनों बेटियां मुझसे ज्यादा अमीर हैं और मैं उनसे कहता रहता हूं कि वो मुझे अपने पिता के रूप में गोद ले लें ताकि मैं भी अमीर बन सकूं।" बताते चलें कि रणधीर की बेटियां करीना कपूर और करिश्मा कपूर दोनों ही बॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकाराओं में एक हैं और वो कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।