बेहतरीन वीएफएक्स का नमूना है रजनीकांत की फिल्म 2.0, ऐसे देख सकेगें इसे ऑनलाइन

By मेघना वर्मा | Updated: November 30, 2018 09:33 IST2018-11-30T09:33:37+5:302018-11-30T09:33:37+5:30

Watch Online Robot 2.0 Movie: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म में अक्षय कुमार को एक शक्तिशाली विलेन के रूप में दिखाया गया है। अक्षय कुमार का नाम फिल्म में डॉ. पक्षी राजन है जो अपनी शक्ति से सभी के फोन खींच लेते हैं।

watch Online Robot 2 0 movie Rajinikanth askhay kumar 2 0 film online | बेहतरीन वीएफएक्स का नमूना है रजनीकांत की फिल्म 2.0, ऐसे देख सकेगें इसे ऑनलाइन

बेहतरीन वीएफएक्स का नमूना है रजनीकांत की फिल्म 2.0, ऐसे देख सकेगें इसे ऑनलाइन

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टार्र फिल्म 2.0 ने रीलिज के पहले ही दिन धूम मचा दी है। पहले ही दिन दर्शकों की भीड़ से थिएटर भरा रहा। माना जा रहा है के शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड तोड़ देगी। ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म के पहले दिन की ही कमाई करीब 70 करोड़ की होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। बेहतरीन वीएफएक्स पर बनी ये फिल्म आप चाहें तो ऑन लाइन भी देख सकते हैं।  

बहुत सी फिल्में रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही Amazon Prime और Netflix पर आ जाती है। ऐसे में अगर आपने इन दोनों का सब्सक्रिपशन लिया है तो आप इसे ऑनलाइन प्राइम वीडियो को देख सकते हैं। 

क्या है फिल्म की कहानी

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म में अक्षय कुमार को एक शक्तिशाली विलेन के रूप में दिखाया गया है। अक्षय कुमार का नाम फिल्म में डॉ. पक्क्षीराजन है जो अपनी शक्ति से सभी के फोन खींच लेते हैं। चील का अवतार लेकर पूरी दुनिया में आतंक करता है। इसके बाद एंट्री होती है चिट्टी को जो लोगों को इस आतंक से बचाता है। फिल्म के बीच में कॉमेडी भी है और रोमांस भी। 

ऐसे देख सकेंगे 2.0 फिल्म ऑनलाइन

अगर आपके पास Amazon Prime सब्सक्राइब किया है तो उसके ऑप्शन पर जाकर आप इस फिल्म को ऑनलाइन देख पाएंगे।  
ध्यान में रखने वाली बात ये है कि अगर आपने  Amazon Prime की Paid सुविधा ले रखी है तभी आप फिल्म 2.0 को भविष्य में देख सकेगें।

 
अगर आपके पास Netflix का भी सब्सक्रीप्शन है तो भी आप फिल्म 2.0 को ऑनलाइन देख सकते हैं(फिल्म के नेटफ्लिक्स पर आने के बाद)। 
इसके लिए आप  Netflix एप पर जाएं और उनके ऑप्शन पर जाकर फिल्म सर्च करें(जब फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी तो आप इसे ऑनलाइन देख सकेंगे)। 
इसके साथ ही आप ZEE5 के एप पर भी इस फिल्म को देख सकेंगे।

फिलहाल इसके लिए आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा, तब तक जब तक 2.0 इनमें से किसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हो जाती। 
 

English summary :
Rajinikanth, Akshay kumar 2.0 Movie Watch online: Rajinikanth and Akshay Kumar starr film 2.0 hits the day before the release. On the very first day the cinema hall , multiplex filled by audience. It is believed that the film produced by K Shankar 2.0 will break many records in the coming days.


Web Title: watch Online Robot 2 0 movie Rajinikanth askhay kumar 2 0 film online

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे