बिना इंटरनेट के भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं फिल्म सूरमा, बस करना होगा ये एक काम

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 27, 2018 16:29 IST2018-10-27T16:27:45+5:302018-10-27T16:29:46+5:30

Watch Soorma on Netflix: आज एमजॉन और नेटफ्लिक्स पर लोग ज्यादा समय बिताने लगे हैं। आप भी नेटफ्लिक्स पर आसानी से सूरमा फिल्म देख सकते हैं।

Watch and free download Soorma movie on Netflix starring Diljit Dosanjh and Taapsee Pannu | बिना इंटरनेट के भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं फिल्म सूरमा, बस करना होगा ये एक काम

बिना इंटरनेट के भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं फिल्म सूरमा, बस करना होगा ये एक काम

दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नु की दिलचस्प फिल्म सूरमा बीती 13 जुलाई को रिलीज हुई थी। रियल स्टोरी पर आधारित इस फिल्म की कहानी संदीप सिंह यानी दिलजीत के हॉकी प्लेयर बनने की कहानी हैं। रीयल लाइफ से जुड़े होने के कारण और इसके बेहतरीन निर्देशन की वजह से दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी। लेकिन अगर आप इसे हॉल में देखने से चूक गए हैं तो परेशान ना हों। अब आप आसानी से अपने मोबाइल पर सूरमा फिल्म देख सकते हैं। 

नेटफ्लिक्स पर ऐसे देखें फिल्म सूरमा

आज एमजॉन और नेटफ्लिक्स पर लोग ज्यादा समय बिताने लगे हैं। आप भी नेटफ्लिक्स पर आसानी से सूरमा फिल्म देख सकते हैं। इसके लिए बस आप
* नेटफ्लिक्स के एप पर जाइए और फिल्म को सर्च करके उस पर क्लिक कीजिए। 
* जब फिल्म ओपेन हो जाए तो उसे डाउनलोड पर लगा दीजिए। 
* एक बार फिल्म के डाउलोड होने के बाद आप बिना इंटरनेट के भी इसे जब चाहें तब देख सकते हैं। 

क्या है फिल्म सूरमा की कहानी

फिल्म की शुरूआत होती है 1994 के शाहाबाद से, जिसे देश में हॉकी की राजधानी माना जाता है। इस कस्बे के ज्यादातर लोग देश की ओर से हॉकी खेलना चाहते हैं। इसी में से एक होते हैं संदीप सिंह। मगर स्ट्रिक कोच के कारण वह पल्ला झाड़ लेते हैं। इसी के बाद उनकी जिंदगी में इंट्री होती है हरप्रीत यानी तापसी पन्नू की जो उन्हें हॉकी खेलने के लिए प्रेरित करती हैं। बस संदीप सिंह के इसी हॉकी जर्नी को फिल्म में खूबसूरती से दिखाया गया है। 

फिल्म में तापसी और दिलजीत का रोमांस आपको बोर नहीं होने देता। दोनों ने ही फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है। इस फिल्म को नेशनल हॉकी टीम के कैप्टन, अर्जुन अवॉर्ड विनर की कहानी को पर्दे पर उतारा गया है। 

English summary :
Diljit Dosanjh and Taapsee Pannu starrer Soorma base on legend hockey player Sandeep Singh's life is now available on Netflix. Watch Soorma on Netflix online or you can also download it on Netflix app to watch offline.


Web Title: Watch and free download Soorma movie on Netflix starring Diljit Dosanjh and Taapsee Pannu

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे