War Box Office Collection Day 7: ऋतिक-टाइगर की जोड़ी ने मचाया धमाल, 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'वॉर'

By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 9, 2019 09:52 IST2019-10-09T09:52:40+5:302019-10-09T09:52:40+5:30

बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक 'वॉर' ने बीते 8 अक्टूबर को 27 करोड़ रुपये की कमाई की है, यानि कुल मिलाकर फिल्म का कलेक्शन 207 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। 

War box office collection day 7 hrithik roshan tiger shroff film cross 200 crore huge earning | War Box Office Collection Day 7: ऋतिक-टाइगर की जोड़ी ने मचाया धमाल, 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'वॉर'

War Box Office Collection Day 7: ऋतिक-टाइगर की जोड़ी ने मचाया धमाल, 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'वॉर'

Highlightsऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' 300 करोड़ का कलेक्शन भी कर सकती है।'वॉर' ने 'संजू', 'सुल्तान', 'दंगल', 'पीके' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर फिल्म 'वॉर' (War) ने सिर्फ 7 दिनों में ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। कल यानि कि मंगलवार को दशहरे (Dussehra) की छुट्टी थी और इस छुट्टी का फायदा वॉर (War) को मिला। इस दिन फिल्म ने शानदार कमाई करके एक और रिकॉर्ड बना डाला। यानि सातवें दिन फिल्म वॉर (War) ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट से हमने कुछ डाटा निकाला है इस डाटा के मुताबिक 'वॉर' (War) ने बीते 8 अक्टूबर को 27 करोड़ रुपये की कमाई की है। यानि कुल मिलाकर फिल्म का कलेक्शन 207 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म वॉर को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि 7वें दिन ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'वॉर (War)' ने अपने इस रिकॉर्ड के जरिए 'संजू', 'सुल्तान', 'दंगल', 'पीके' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है। जिस तरह से फिल्म की रफ्तार है, उस लिहाज से कहा जा सकता है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'वॉर' 300 करोड़ का कलेक्शन भी कर सकती है।



 

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 51.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़, तीसरे दिन 21.30 करोड़, चौथे दिन 27.60 करोड़, पांचवे दिन 36.10 करोड़ और छठे दिन 20.60 करोड़ की कमाई की। यानि कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म ने अपने कंटेंट और दमदार एक्शन के जरिए दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता लिया है।



 

Web Title: War box office collection day 7 hrithik roshan tiger shroff film cross 200 crore huge earning

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे