ब्रांड वैल्यू गिरने के बावजूद विराट कोहली नंबर 1, भारत की ये हैं शीर्ष 4 सबसे ताकतवर शख्सियतें, जानिए

By अनिल शर्मा | Updated: March 31, 2022 10:53 IST2022-03-31T09:27:55+5:302022-03-31T10:53:41+5:30

डफ ऐंड फेल्प्स ने 20 शख्सियतों की सूची जारी की है। इस बार धोनी, आलिया और रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू में काफी इजाफा हुआ है। वहीं विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू पिछले साल के मुकाबले कम हुई है...

Virat Kohli ranvir singh alia bhatt akshay kumar dhoni sachin most powerful personalities of India | ब्रांड वैल्यू गिरने के बावजूद विराट कोहली नंबर 1, भारत की ये हैं शीर्ष 4 सबसे ताकतवर शख्सियतें, जानिए

ब्रांड वैल्यू गिरने के बावजूद विराट कोहली नंबर 1, भारत की ये हैं शीर्ष 4 सबसे ताकतवर शख्सियतें, जानिए

Highlightsकंसल्टेंसी फर्म डफ ऐंड फेल्प्स ने भारत की सबसे ताकतवर शख्सियतों ( ब्रांड वैल्यू के हिसाब से) की सूची जारी की हैइस सूची में क्रिकेट जगत से लेकर मनोरंजन जगत की शख्सियतें शामिल हैंशीर्ष 5 में जगह बनाने वालीं अभिनेत्री आलिया भट्ट एक मात्र शख्सियत हैं जिनकी ब्रांड वैल्यू 6.81 करोड़ डॉलर (515 करोड़ रुपये) है

नई दिल्लीः कंसल्टेंसी फर्म डफ ऐंड फेल्प्स की हालिया सेलेब्रिटी वैल्यूएशन रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू गिर गई है। विराट की ब्रांड वैल्यू में पिछले साल के मुताबिक कमी आई है फिर भी वह भारत के सबसे ज्यादा ताकतवर शख्सियत हैं। विराट कोहली ने 18.57 करोड़ डॉलर (1,400 करोड़ रुपये) की ब्रांड वैल्यू के साथ लगातार पांचवें साल शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। 

डफ ऐंड फेल्प्स ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की शख्सियतें शामिल हैं। डफ ऐंड फेल्प्स अपनी रिपोर्ट शख्सियतों के विज्ञापनों, उनकी सोशल मीडिया उपस्थिति के आधार पर तैयार करता है। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि कोरोना महामारी का असर भारत में सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट सेगमेंट पर भी पड़ा है। 

क्रिकेट जगत की बात करें तो विराट कोहली सबसे उपर मौजूद हैं। विराट के अलावा महेंद्र सिंह धोनी इस सूची में 5वें नंबर पर मौजूद हैं वहीं सचिन तेंदुलकर 8वें नंबर पर तो रोहित शर्मा 13वें स्थान पर रहते हुए ताकतवर शख्सियतों में जगह बनाई है। मनोरंजन जगत में रणवीर सिंह सबसे ताकतवर शख्सित हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू  15.83 करोड़ (1,200 करोड़ रुपये) है। 

भारत की शीर्ष 5 शख्सियतों की ब्रांड वैल्यू और उनका स्थान

1. विराट कोहली शीर्ष पर हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू 18.57 करोड़ डॉलर (1,400 करोड़ रुपये) है। विराट लगातार 5वें साल शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं।

2. इस सूची में दूसरे स्थान पर अभिनेता रणवीर सिंह हैं जिनकी ब्रांड वैल्यू 15.83 करोड़ (1,200 करोड़ रुपये) है। वह दूसरे स्थान पर हैं जबकि पिछले साल वह एक पायदान नीचे थे।

3. अक्षय कुमार इस साल 13.96 करोड़ डॉलर (1,050 करोड़ रुपये) की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

4. इस सूची के शीर्ष 5  में आलिया भट्ट एक मात्र अभिनेत्री हैं। आलिया की ब्रांड वैल्यू इस साल 6.81 करोड़ डॉलर (515 करोड़ रुपये) है।आलिया पिछले साल 6वें स्थान पर थीं। इस बार दो पायदान की छलांग लगाई है।

5. पांचवें स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं। उनकी इस साल की ब्रांड वैल्यू 6.12 करोड़ डॉलर (465 करोड़ रुपये) है।

गौरतलब है कि  डफ ऐंड फेल्प्स ने 20 शख्सियतों की सूची जारी की है। इस बार धोनी, आलिया और रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू में काफी इजाफा हुआ है। वहीं विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू पिछले साल के मुकाबले कम हुई है फिर भी वे शीर्ष पर बने हैं।

Web Title: Virat Kohli ranvir singh alia bhatt akshay kumar dhoni sachin most powerful personalities of India

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे