'गली ब्वॉय' में मोइन किरदार के लिए जैकी श्रॉफ से मिली थी प्रेरणा, एक्टर विजय वर्मा ने खोले कई राज

By भाषा | Updated: February 21, 2019 17:29 IST2019-02-21T17:29:54+5:302019-02-21T17:29:54+5:30

विजय ने कहा कि फिल्म में उनके किरदार का जो अलग अंदाज है, वह अमिताभ बच्चन से प्रेरित है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी फिल्मों में उनके अभिनय की इसी प्रकार प्रशंसा होती रहेगी।

vijay verma says that he is inspired by Jackie Shroff for his role in Gully Boy | 'गली ब्वॉय' में मोइन किरदार के लिए जैकी श्रॉफ से मिली थी प्रेरणा, एक्टर विजय वर्मा ने खोले कई राज

'गली ब्वॉय' में मोइन किरदार के लिए जैकी श्रॉफ से मिली थी प्रेरणा, एक्टर विजय वर्मा ने खोले कई राज

‘पिंक’ और ‘मॉनसून शूटआउट’ जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले विजय वर्मा ने कहा है कि निर्देशक जोया अख्तर की हाल में रिलीज फिल्म ‘गली ब्वॉय’ ने उन्हें वह पहचान दी जिसका वह इंतजार कर रहे थे। रणबीर सिंह अभिनीत गली ब्वॉय में विजय ने मुख्य अभिनेता मुराद के दोस्त मोइन का किरदार पर्दे पर उतारा है।

विजय ने ‘पीटीआई भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘जब आप रंगमंच पर अभिनय करते हैं और कोई नाटक चल रहा होता है तो आप कोने में बैठकर मंच पर प्रवेश के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं। आप प्रवेश करते हैं और अपना किरदार निभाते हैं। मैं भी अपनी पोशाक पहनकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था, लेकिन मुझे वह प्रवेश नहीं मिला। गली ब्वॉय में काम करके मुझे ऐसा लगा, मानो अब मैं मंच पर प्रवेश कर रहा हूं और अपना किरदार निभा रहा हूं।’’ 

विजय ने कहा कि उन्होंने मोइन का किरदार निभाने के लिए जैकी श्रॉफ और अमिताभ बच्चन से प्रेरणा ली।उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका किरदार बड़े दिल वाला है और उन्होंने इसे निभाने के लिए जैकी श्रॉफ से प्रेरणा ली जो असल जिंदगी में दूसरों का बहुत ख्याल रखते हैं।

विजय ने कहा कि फिल्म में उनके किरदार का जो अलग अंदाज है, वह अमिताभ बच्चन से प्रेरित है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी फिल्मों में उनके अभिनय की इसी प्रकार प्रशंसा होती रहेगी।

Web Title: vijay verma says that he is inspired by Jackie Shroff for his role in Gully Boy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे