फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए विक्की कौशल, चेहरे का ये हिस्सा हुआ डैमेज लगें हैं 13 टांके

By मेघना वर्मा | Updated: April 20, 2019 10:16 IST2019-04-20T10:16:04+5:302019-04-20T10:16:04+5:30

गुजरात में विक्की एक्शन सीक्वल को शूट कर रहे थे। विक्की को दरवाजे तक जाकर उसे तोड़ना था। मगर जब तक वो दरवाजे तक जाते और उसे तोड़ते तब तक दरवाजा खुद उनपर गिर गया।

Vicky Kaushal injured while shooting for an upcoming film | फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए विक्की कौशल, चेहरे का ये हिस्सा हुआ डैमेज लगें हैं 13 टांके

फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए विक्की कौशल, चेहरे का ये हिस्सा हुआ डैमेज लगें हैं 13 टांके

बॉलीवुड एक्टर्स अपने किरदार को पर्दे पर निभाने के लिए पर्दे के पीछे उतनी ही मेहनत करते हैं। इस मेहनत में अक्सर वो चोटिल भी हो जाते हैं। जिसका रिसेंट एक्जाम्पल हैं विक्की कौशल। खबर है उरी एक्टर विक्की को उनकी आने वाली हॉरर फिल्म के शूट के समय चोट लग गई है। उनकी चीकबोन यानी आंखों के नीचे की हड्डी टूट गई है। गुजरात में हो रही भानू प्रताप सिंह की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में उन्हें ये इंजरी हुई है। 

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल गुजरात में अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वहीं उनके एक एक्शन सीन को शूट करते हुए उनकी आंख के नीचे चोट लग गई जहां से उन्हें जल्दी हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं डॉक्टर्स से अनाउंस किया कि विक्की की चीक बोन टूट गई है। 

खबर तो ये भी है कि विक्की को 13 स्टिचेज भी लगाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें थोड़ी राहत मिली तो वाफिस मुंबई लाया गया। यहां स्पेशलिस्ट को दिखाया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि विक्की अब कुछ समय तक फिल्म से दूर रहेंगे जब तक वो ठीक नहीं हो जाते। 

रिपोर्ट की मानें तो गुजरात में दुनिया के सबसे बड़े शिपिंग यार्ड में विक्की एक्शन सीक्वल को शूट कर रहे थे। विक्की को दरवाजे तक जाकर उसे तोड़ना था। मगर जब तक वो दरवाजे तक जाते और उसे तोड़ते तब तक दरवाजा खुद उनपर गिर गया और विक्की की चीकबोन डैमेज हो गई। 
 

Web Title: Vicky Kaushal injured while shooting for an upcoming film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे