मशहूर मराठी अभिनेता रमेश भाटकर का निधन, कैंसर से थे ग्रसित

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 5, 2019 08:31 AM2019-02-05T08:31:19+5:302019-02-05T08:31:19+5:30

 लोस सेवा अभिनेता रमेश भाटकर का निधन हो गया. उन्होंने एलिजावेथ हॉस्पिटल (नेपेंसी रोड) मुंबई में अंतिम सांस ली.

Veteran Marathi film actor and stage artist Ramesh Bhatkar died in Mumbai | मशहूर मराठी अभिनेता रमेश भाटकर का निधन, कैंसर से थे ग्रसित

मशहूर मराठी अभिनेता रमेश भाटकर का निधन, कैंसर से थे ग्रसित

 लोस सेवा अभिनेता रमेश भाटकर का निधन हो गया. उन्होंने एलिजावेथ हॉस्पिटल (नेपेंसी रोड) मुंबई में अंतिम सांस ली. वे कैंसर से पीडि़त थे और एलिजावेथ हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. वे 70 वर्ष के थे. रमेश भाटकर को टीवी धारावाहिक कमांडर और हैलो इंस्पेक्टर से बहुत ख्याति मिली थी.

वे गायक-संगीतकार वासुदेव भाटकर के पुत्र थे. उनका जन्म 3 अगस्त 1949 मंे हुआ था. उन्होंने 1977 मंे मराठी सिने जगत में कदम रखा था. वे 30 वर्षों से अधिक समय से अभिनय क्षेत्र में सक्रिय थे. आयु के 69 वर्ष पूरे हो जाने के बावजूद उनका काम करने का उत्साह कम नहीं हुआ था. वे कुछ दिनों पूर्व ही एक मराठी धारावाहिक में नजर आए थे. रमेश भाटकर ने कई फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया, लेकिन रंगमंच से उनका जुड़ाव कभी कम नहीं हुआ.

उन्होंने नाटकों से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनका नाटक 'अश्रूंची झाली फूले' काफी चर्चित रहा था. इसके अलावा केव्हा तरी पहाटे, अखेर तू येशीलच, राहू केतू, मुक्ता जैसे उनके नाटकों ने भी बहुत प्रशंसा पाई थी. उन्होंने 1977 में 'चांदोबा चांदोबा भागलास का' फिल्म से मराठी फिल्म जगत में कदम रखा था.

उसके बाद उन्होंने अष्टविनायक, दुनिया करी सलाम, आपली माणसं जैसी अनेक फिल्मों में काम किया. उन्होंने 90 से अधिक मराठी फिल्मों में काम किया और कई हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी. रमेश भाटकर की पत्नी मृदुला भाटकर हाईकोर्ट की न्यायाधीश हैं. उनका एक पुत्र भी है.

Web Title: Veteran Marathi film actor and stage artist Ramesh Bhatkar died in Mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे