नहीं रहे दिग्गज अभिनेता व पूर्व सांसद कैकला सत्यनारायण, 87 वर्ष की आयु में हुआ निधन

By अनिल शर्मा | Published: December 23, 2022 11:17 AM2022-12-23T11:17:48+5:302022-12-23T11:20:45+5:30

Kaikala Satyanarayana Passes Away: कैकला सत्यनारायण ने 1959 में सिपाही कुथुरु के साथ अपना करियर शुरू किया और आखिरी बार महेश बाबू की महर्षि में देखा गया था। उन्होंने एकल नायक, प्रतिपक्षी और सहायक कलाकार के रूप में कई यादगार किरदार निभाए।

Veteran actor and former MP Kaikala Satyanarayana passed away at the age of 87 | नहीं रहे दिग्गज अभिनेता व पूर्व सांसद कैकला सत्यनारायण, 87 वर्ष की आयु में हुआ निधन

नहीं रहे दिग्गज अभिनेता व पूर्व सांसद कैकला सत्यनारायण, 87 वर्ष की आयु में हुआ निधन

Highlightsसत्यनाराण ने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।साल 1996 में मछलीपट्टनम से वे पहली बार संसद चुने गए थे। 60 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 770 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया।

Kaikala Satyanarayana Passes Away: तेलुगू फिल्मों के दिग्गज अभिनेता व पूर्व सांसद कैकला सत्यनारायण का शुक्रवार तड़के 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक सत्यनाराण ने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। साल 1996 में मछलीपट्टनम से वे पहली बार संसद चुने गए थे।

बताया जा रहा है कि  कैकला पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर घर पर ही उनका इलाज कर रहे थे। परिवार के सदस्यों ने उनके निधन की जानकारी मीडिया को दी है। 

प्यार से नवरसा नटाना सर्वभूमा के नाम से मशहूर कैकला का जन्म 25 जुलाई 1935 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में हुआ था। 60 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 770 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और 200 से अधिक निर्देशकों के साथ काम किया।

कैकला ने 1959 में सिपाही कुथुरु के साथ अपना करियर शुरू किया और आखिरी बार महेश बाबू की महर्षि में देखा गया था। उन्होंने एकल नायक, प्रतिपक्षी और सहायक कलाकार के रूप में कई यादगार किरदार निभाए। उनके अभिनय क्रेडिट में श्री कृष्णअर्जुन युद्धम, नर्तनासाला, यामागोला, सोग्गाडु, अदवी रामुडु, दाना वीरा सूरा कर्ण, तयारम्मा बंगाराय्या, वेतागडु, कोंडावीती सिंघम, सुभलेखा, जस्टिस चौधरी, बोब्बिली ब्राह्मण समेत अन्वेषण, यमुदिकी मोगुडु, नारी नारी नडुमा मुरारी, गैंग लीडर, प्रेसिडेंट गारी पेल्लम, यमलीला और मुरारी आदि जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। 

एक निर्माता के रूप में कैकला ने रामा फिल्म्स प्रोडक्शंस के बैनर तले कोडामा सिंघम, मुद्दुला मोगुडु और बंगारू कुटुंबम जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया था। वह केजीएफ फिल्मों के प्रस्तुतकर्ता भी हैं। वह राज्य नंदी और रघुपति वेंकैया राष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 1996 में मछलीपट्टनम से संसद सदस्य के रूप में कार्य किया।

 

Web Title: Veteran actor and former MP Kaikala Satyanarayana passed away at the age of 87

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे