दमदार है वरुण धवन की 'कलंक' का ये लेटेस्ट लुक, मिट्टी से सने और साड़ से लड़ते नजर आ रहे हैं एक्टर

By मेघना वर्मा | Updated: March 14, 2019 13:02 IST2019-03-14T13:02:49+5:302019-03-14T13:02:49+5:30

'कलंक' अपनी रिलीज डेट से दो दिन पहले ही रिलीज की जाएगी। बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने ये फैसला महावीर जयंती और गुड फ्राइडे को देखते हुए लिया है, हालांकि इस बारे में फिल्म निर्माताओं ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

Varun Dhawans Kalank new poster out actor looking so fierce, fearless and courageous | दमदार है वरुण धवन की 'कलंक' का ये लेटेस्ट लुक, मिट्टी से सने और साड़ से लड़ते नजर आ रहे हैं एक्टर

दमदार है वरुण धवन की 'कलंक' का ये लेटेस्ट लुक, मिट्टी से सने और साड़ से लड़ते नजर आ रहे हैं एक्टर

करण जौहर की फिल्म कलंक का टीजर कल यानी 12 मार्च को जारी कर दिया गया है। बेहद ही भव्य और शानदार इस टीजर में सभी किरदार बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं वरुण धवन के कैरेक्टर जफर का एक और लुक सामने आया है। जिसमें वरुण बहुत स्ट्रॉंग और फावरफुल दिख रहे हैं। इस पोस्टर में वरुण साढ़ से लड़ते दिखाई दे रहे हैं। 

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने इस नये लुक का शेयर किया है। बीच मैदाम मिट्टी से भरे और मिट्टी से सने वरुण अपने सिक्स पैक को दिखाते हुए वो बेहद दमदार लग रहे हैं। वरुण के लुक की बात करें तो उनके ऊपर दाढ़ी बेहद फब रही है। इस लुक को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनके कई एक्शन सीक्वल्स होंगे। वहीं इस सीन के लिए वरुण की फिजिकल मेहनत भी दिखाई दे रही हैं। 

वहीं वरुण धवन के इस लुक के साथ वरुण की काफी तारीफ भी हो रही है। वहीं इस फिल्म के टीजर की बात करें तो उससे साफ है कि फिल्म की कहानी कहानी दो पीढ़ियों के बीच की है, जिसमें पहली पीढ़ी की कहानी 1945 के दौर में बलराज चौधरी यानी संजय दत्त और बहार बेगम से होते हुए जफ़र और रूप तक पहुंचती है। 

टीजर कुछ इस तरह बनाया गया है कि वो प्रभावी तो नजर आता है, लेकिन कहानी पर पर्दा डाले हुए है। कुल  मिलाकर टीजर से आप इसकी कहानी नहीं समझ सकते हैं। काफी कंफ्यूज करने वाला लग रहा है। हाल ही में वरुण धवन और 'कलंक' की टीम ने अपने फैन्स को एक पोस्ट के जरिए बताया कि फिल्म का टीजर 12 मार्च को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म से जुड़े स्टार्स के लुक दर्शकों से शेयर किए जा चुके हैं। जिसके बाद अब वरुण धवन ने एक और लुक शेयर किया है। 

वहीं फिल्म को लेकर अब ऐसी ख़बरें भी आ रही हैं कि 'कलंक' अपनी रिलीज डेट से दो दिन पहले ही रिलीज की जाएगी। बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने ये फैसला महावीर जयंती और गुड फ्राइडे को देखते हुए लिया है, हालांकि इस बारे में फिल्म निर्माताओं ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

फिल्म में वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर दिखाई देंगे। फिल्म 17 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म के लुक और टीजर देखने के बाद दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। 

Web Title: Varun Dhawans Kalank new poster out actor looking so fierce, fearless and courageous

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे