कपड़े सिलते वक्त हाथ में चुभ जाती थी सुई, वरुण धवन ने खोले फिल्म से जुड़े कई राज

By विवेक कुमार | Published: August 23, 2018 03:05 PM2018-08-23T15:05:50+5:302018-08-23T15:05:50+5:30

फिल्म में देसी लुक में नजर आ रहे वरुण धवन, 'मौजी' के किरदार में हैं और वहीं अनुष्का शर्मा उनकी पत्नी 'ममता' के रोल में हैं। 

Varun Dhawan learned tailoring for 3 months for film Sui Dhaaga | कपड़े सिलते वक्त हाथ में चुभ जाती थी सुई, वरुण धवन ने खोले फिल्म से जुड़े कई राज

कपड़े सिलते वक्त हाथ में चुभ जाती थी सुई, वरुण धवन ने खोले फिल्म से जुड़े कई राज

मुंबई, 23 अगस्त: अभी कुछ दिनों पहले ही वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में वरुण धवन 'मौजी' नाम के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में टेलर की भूमिका निभा रहे वरुण धवन ने कहा कि अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने तीन महीने तक सिलाई सीखी।

वरुण ने कहा- "मुझे पता था कि मेरे पास एक जिम्मेदारी है। मुझे लोगों को विश्वास दिलाना था कि मैं असली 'मास्टरजी' हूं। इसमें मेरी मदद दर्शन (कॉस्ट्यूम डिजाइनर) और नूर भाई (सेट पर दर्जी) ने की।  इस कौशल को सीखने में तीन महीने लगे।" 

वरुण ने कहा- "सिलाई सीखने का अनुभव आसान नहीं था। शुरुआत में मैं काफी परेशान हो गया था, सिलाई सीखने के दौरान कई बार मेरे हाथ में सुई चुभ जाती थी, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि इस अभ्यास के जरिए मैंने एक नया कौशल सीख लिया।"

बता दें कि फिल्म 'सुई धागा' की कहानी उन लोगों पर बेस्ड है जिनकी रोजी-रोटी सिलाई-बुनाई के काम से चलती हैं। फिल्म में देसी लुक में नजर आ रहे वरुण धवन, 'मौजी' के किरदार में हैं और वहीं अनुष्का शर्मा उनकी पत्नी 'ममता' के रोल में हैं। 

यशराज बैनल तले बन रही फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा हैं। सुई धागा की पटकथा भी मनीष शर्मा ने ही लिखी है। फिल्म की कहानी महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित है। 

शरत कटारिया के निर्देशन में बनी 'सुई धागा - मेड इन इंडिया' पर बेस्ड है। फिल्म का लोगो देश के स्थानीय कारीगरों ने बनाया है। यह फिल्म 28 सितम्बर को रिलीज होगी।

Web Title: Varun Dhawan learned tailoring for 3 months for film Sui Dhaaga

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे