मनोज मुंतशिर से बोला यूजर- बुरा मत मानना हम चाहते हैं बॉलीवुड खत्म हो जाए, गीतकार ने कहा- अगर जड़ से खत्म हो गया तो...

By अनिल शर्मा | Published: May 4, 2022 09:13 AM2022-05-04T09:13:01+5:302022-05-04T09:31:48+5:30

 मनोज मुंतशिर ने ट्वीट में लिखा था-  हिंदी फिल्म उद्योग समाप्त नहीं हुआ है और ना ही होगा। अंग्रेजी पढ़ना और जानना अच्छा है, लेकिन हिंदी फिल्में बनाने वाले जिस दिन रोजमर्रा की जिंदगी में हिंदी बोलना शुरू कर देंगे, हमारी फिल्मों में आत्मा अपने आप उतर आएगी।

user told Manoj Muntashir don't feel bad we want Bollywood to end lyricist reply | मनोज मुंतशिर से बोला यूजर- बुरा मत मानना हम चाहते हैं बॉलीवुड खत्म हो जाए, गीतकार ने कहा- अगर जड़ से खत्म हो गया तो...

मनोज मुंतशिर से बोला यूजर- बुरा मत मानना हम चाहते हैं बॉलीवुड खत्म हो जाए, गीतकार ने कहा- अगर जड़ से खत्म हो गया तो...

Highlightsगीतकार मनोज मुंतशिर ने हिंदी फिल्म उद्योग को आत्म मंथन करने की सलाह दी हैगीतकार ने फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को अंग्रेजी छोड़ हिंदी अपनाने की नसीहत दी है

मुंबईः गीतकार मनोज मुंतशिर ने हिंदी भाषा को लेकर चल रही बहस पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा है, हिंदी फिल्म उद्योग न समाप्त हुआ है और न कभी होगा। जिसपर एक यूजर ने जवाब देते हुए कहा कि बुरा मत मानिएगा, हम लोग चाहते हैं कि बॉलीवुड जड़ से खत्म हो जाए। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहिष्कार की मांग की जा रही है।

पिछले दिनों किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच हिंदी भाषा को लेकर उपजे विवाद पर कई अभिनेताओं, राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। इस बीच गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी इस पर अपनी राय रखते हुए कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग खत्म नहीं हुआ है, हम नगाड़ा बजाकर लौटेंगे। 

 मनोज मुंतशिर ने ट्वीट में लिखा था-  हिंदी फिल्म उद्योग समाप्त नहीं हुआ है और ना ही होगा। अंग्रेजी पढ़ना और जानना अच्छा है, लेकिन हिंदी फिल्में बनाने वाले जिस दिन रोजमर्रा की जिंदगी में हिंदी बोलना शुरू कर देंगे, हमारी फिल्मों में आत्मा अपने आप उतर आएगी। बस थोड़े से आत्म-मंथन की जरूरत है, हम नगाड़ा बजा के लौटेंगे।

मनोज मुंतशिर के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा- बुरा मत मानना, मगर हम लोग यही चाहते है की बॉलीवुड जड़ से खत्म हो जाए। यूजर के इस टिप्पणी पर मनोज मुंतशिर ने अपने सलीके से जवाब दिया है। उन्होंने अपनी आने वालीं फिल्मों के नाम गिनाए। गीतकार ने लिखा- मेरी आने वाली फिल्में हैं, आदिपुरुष (रामायण पर आधारित), सीता और चाणक्य। हिंदी फ़िल्म उद्योग जड़ से खत्म हो गया तो ये कहानियाँ आपको कौन सुनाएगा? सुधार की जरूरत है मित्र, सर्वनाश की नहीं।

Web Title: user told Manoj Muntashir don't feel bad we want Bollywood to end lyricist reply

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे