शनिवार शाम शबाना आजमी की कार का सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में शबाना गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस घटना के बाद से बॉलीवुड सेलेब्स लेकर फैंस तक हर कोई उनकी सलामती की दुआएं कर रहा है। हर किसी की तरफ से उनके लिए रिएक्शन आ रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शबानी आजमी को लेकर ट्वीट किया है।
दरअसल दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी का शनिवार दोपहर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद से ही सितारे शबाना के लिए ट्वीट कर दुआ कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी शबाना की सलामती की दुआओं में एक ट्वीट किया । लेकिन ये ट्वीट करना उनको मंहगा पड़ गया है।
दरअसल जो ट्वीट उर्वशी ने किया है वहीं ट्वीट एक दिन पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी किया था। जिसे लेकर लोगों ने उर्वशी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।