एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। खबर के अनुसार एक्ट्रेस ने 13 सिंतबर 2018 को एक स्टेज शो में परफार्म करना था। सोनाक्षी पर आरोप है कि एक्ट्रेस को ईवेंट के लिए 24 लाख की रकम दी गई थी फिर भी एक्ट्रेस वहां नहीं पहुंची थी।
जिसके बाद इस मामले में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। मुरादाबाद पुलिस अब हाल ही में इस मामले में सोनाक्षी का बयान लेने मुंबई पहुंची थी। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस सोनाक्षी का बयान ने लेने उनके जुहू स्थिति घर पहुंची थी।
इस मामले में जुहू पुलिस की भी मदद ली गई है। खबर के अनुसार जब पुलिस सोनाक्षी के घर पहुंची तो वह घर पर नहीं थीं। ऐसे में पुलिस की टीम एक बार फिर से सोनाक्षी से इस मामले में मिलने जा सकती है। वहीं, इस प्रकरण पर सोनाक्षी के मैनेजर का कहना बै कि एक्ट्रेस के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।