यूजर ने सामंथा को कहा 'तलाकशुदा सेकेंड हैंड आइटम', अभिनेत्री ने दिया यूं जवाब
By अनिल शर्मा | Updated: December 22, 2021 08:50 IST2021-12-22T08:42:16+5:302021-12-22T08:50:35+5:30
ट्विटर यूजर द्वारा 'तलाकशुदा सेकेंड हैंड आइटम' कहे जाने पर अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने लिखा है, "भगवान तुम्हारा भला करे।" यूजर ने आगे लिखा था, "समांथा के पास एक सज्जन से लूटी गई कर मुक्त 50 करोड़ रकम है।"

यूजर ने सामंथा को कहा 'तलाकशुदा सेकेंड हैंड आइटम', अभिनेत्री ने दिया यूं जवाब
मुंबईः दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर जोड़ी नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभू ने अक्टूबर के दूसरे दिन शादी के करीब चार साल बाद अलग होने की घोषणा की थी। इस फैसले से दोनों के प्रशंसकों का काफी धक्का लगा था। इस दौरान रुथ प्रभू को ट्रोल भी किया गया। इस बीच एक ट्विटर यूजर ने उनपर भद्दी टिप्पणी की जिसके बाद अभिनेत्री ने उसे साझा करते हुए जवाब दिया।
ट्विटर यूजर द्वारा 'तलाकशुदा सेकेंड हैंड आइटम' कहे जाने पर अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने लिखा है, "भगवान तुम्हारा भला करे।" यूजर ने आगे लिखा था, "समांथा के पास एक सज्जन से लूटी गई कर मुक्त 50 करोड़ रकम है।" वहीं अभिनेता ब्रह्मजी ने पोस्ट पर कमेंट में लिखा- कमराली .. घृणित .. जहरीला .. यू आर ए फर्स्ट हैंड यूजलेस आइटम ..।
हाल ही में सामंथा ने नागा चैतन्य से अलग होने को लेकर खुलकर अपनी बात कही थी। एक साक्षात्कार में सामंथा ने कहा था कि उन्हें लगा था कि वह टूट जाएंगी और मर जाएगी। उन्हें गर्व है कि वह कितनी मजबूत हैं।
फिल्मफेयर संग बातचीत में सामंथा ने कहा था, अगर आपका बुरा दिन चल रहा है तो फिर ठीक है। इसके बारे में बात करें, समझें। जैसे ही आप स्वीकार करते हैं कि आप कुछ कर रहे हैं, आपका आधा काम हो जाता है। यह एक कभी ना खत्म होनेवाली लड़ाई है। सामंथा ने आगे कहा, मुझे लगा था कि अलग होने से टूटकर मर जाऊंगी।
बकौल सामंथा- लगा था कि मैं बहुत कमजोर इंसान हूं। अलग होने के बादमें टूट जाऊंगी। लेकिन मैं (यह देखकर) हैरान रह गई कि मैं कितनी मज़बूत हूं...मुझे नहीं लगता था कि मैं इतनी मजबूत बन सकती हूं।