स्वरा भास्कर की शिकायत के बाद कंगना के खिलाफ एक्शन, डिलीट किया गया ये खास ट्वीट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 30, 2020 09:27 IST2020-07-30T09:27:03+5:302020-07-30T09:27:03+5:30
सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद से ही कंगना रनौत लगातार फिल्म इंडस्ट्री में चल रही नेपोटिज़्म और गुटबाज़ी पर लगातार हमले कर रही हैं।

कंगना का ट्वीट हुआ डिलीट (फाइल फोटो)
कंगना रनौत इन दिनों अपने वेबाक बोल के लिए जानी जा रही हैं। कंगना एक के बाद एक ट्वीट करके कई सेलेब्स को आड़े हाथों ले रही हैं। वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो कंगना तो जवाब देने से पीछे भी नहीं हो रहे हैं।हाल ही में तनु वेड्स मनु में कंगना की को-स्टार रहीं स्वरा भास्कर ने एक्ट्रेस पर वार किया है। हाल में एक इंटरव्यू में कंगना ने स्वरा को चापलूस कहा था जिस पर स्वरा भड़क उठीं और उन्होंने कंगना को बिना देरी किए जवाब दे कर उन्हें चुप करा दिया था।
इन दोनों का आपसी विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। स्वरा और कंगना लगातार एक दूसरे पर तरह तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। अब इस विवाद में एक लेटेस्ट अपडेट ये है कि स्वरा ने कंगना की टीम पर नस्लभेदी ट्वीट करने का आरोप लगाया है और ट्विटर से शिकायत कर उस ट्वीट को हटाने की बात कही है।
वहीं,खबरों की मानें तो स्वरा के रिक्वेस्ट के बाद ट्विटर ने कंगना के ट्वीट को हटा दिया है। दरअसल कंगना की टीम ने एक ट्वीट किया है जो स्वरा को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। कंगना की टीम ने अपने इस ट्वीट में एक पाकिस्तानी को कंगना के मसले में दख़ल न देने की सलाह दी थी। स्वरा ने कंगना के इस ट्वीट को रिपोर्ट किया था, साथ ही उन्होंने दूसरे ट्विटर यूज़र्स से भी इसे रिपोर्ट करने के लिए कहा था। स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने इस ट्वीट को रिपोर्ट कर दिया है, इसमें नस्लभेदी टिप्पणी की गई है। आप सब भी इसे रिपोर्ट करें।"
I’ve reported this tweet for using a racist slur. Tweeple, you should too. https://t.co/bF4lHMu22K
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 29, 2020
स्वरा की शिकायत पर ट्विटर ने कंगना का ये ट्वीट हटा दिया है। स्वरा ने इससे पहले भी कई बार कंगना को आड़े हाथों लिया था। स्वरा ने अपने अलग-अलग ट्वीट्स में कई बार कंगना पर निशाना साधा है।
कंगना का इंटरव्यू
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया और मैंने भी उनसे पूछा कि मैं मनाली में हूं और क्या आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं मेरा बयान लेने के लिए, लेकिन उसके बाद मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मैं बता रही हूं, कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। मैं उसकी हकदार नहीं हूं फिर। मैं वो इंसान नहीं हूं जो इस तरह के बयान दे और अब तक मैंने जो कुछ भी कहा है वो जनता के हित में ही है।'