हाल ही में 'कलंक' में नजर आ चुकीं माधुरी दीक्षित जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. उन्होंने अपने डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के सीजन 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. इस शो में वह कोरियोग्राफर तुषार कालिया और निर्देशक शशांक खेतान के साथ जज के रूप में नजर आएंगी.
यह शो जून में ऑन एयर होगा. सूत्रों के मुताबिक, मड आइलैंड के एरंगल विलेज में शो की शूटिंग हुई. माधुरी ने 1981 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'याराना' के गाने 'सारा जमाना' की तर्ज पर 'सारा जमाना डांस का दीवाना' पर डांस करने के लिए अलग-अलग लुक्स दिए और अपने कुछ लोकप्रिय हुक स्टेप्स का प्रदर्शन किया, जिसमें तेजाब का गाना 'एक दो तीन' भी शामिल है.
इसमें तुषार कालिया और शशांक खेतान ने माधुरी का साथ दिया.माधुरी ने इससे पहले नच बलिये और झलक दिखलाजा शो में भी जज की कुर्सी संभाली है। इन दिनों वो काफ़ी सक्रिय हैं.