शादीशुदा जीवन से तुषार कपूर का तौबा, कभी शादी नहीं करने की बताई ये वजह
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2021 18:04 IST2021-06-02T18:04:38+5:302021-06-02T18:04:38+5:30
तुषार कपूर का एक बेटा भी है। तुषार साल 2016 में सरोगेसी के माध्यम से पिता बने थे। बेटे का नाम लक्ष्य है।

शादीशुदा जीवन से तुषार कपूर का तौबा, कभी शादी नहीं करने की बताई ये वजह
बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। तुषार कपूर ने शादीशुदा जीवन से हमेशा के लिए तौबा कर लिया है। एक्टर ने कहा कि वह कभी शादी नहीं करेंगे।
'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में तुषार कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि वह सिंगल ही खुश हैं और भविष्य में कभी भी उनका शादी करने का कोई प्लान नहीं हैं।
'खुद को किसी के साथ शेयर नहीं कर सकता'
भविष्य में कभी भी शादी नहीं करने को लेकर तुषार ने एक बड़ी वजह भी बताई है। तुषार ने कहा- 'मैं खुद को किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहता हूं।'
बहन की तरह तुषार भी हैं सिंगल पैरेंट
तुषार कपूर का एक बेटा भी है। तुषार साल 2016 में सरोगेसी के माध्यम से पिता बने थे। बेटे का नाम लक्ष्य है। वह तब से अकेले ही बेटे की परवरिश कर रहे हैं। तुषार कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्ममेकर प्रकाश झा के सुझाव पर ही उन्होंने सेरोगेसी से पिता बनने का फैसला किया था। उनकी बहन एकता कपूर भी सिंगल मदर हैं और वह भी भाई की तरह अकेले ही बेटे रवि कपूर की देखरेख कर रही हैं।