Gunjan Saxena Trailer: जाबांज महिला पायलट की प्रेरणा से भरी है कहानी, ट्रेलर में दिखी संघर्ष की झलक

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 1, 2020 13:08 IST2020-08-01T11:43:37+5:302020-08-01T13:08:39+5:30

Gunjan Saxena: The Kargil Girl Trailer: वायुसेना की महिला पायलट की कहानी पर आधारित 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह 12 अगस्त को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

trailer of gunjan saxena the kargil girl glimpse of the struggle of a female indian air force pilot | Gunjan Saxena Trailer: जाबांज महिला पायलट की प्रेरणा से भरी है कहानी, ट्रेलर में दिखी संघर्ष की झलक

गुंजन सक्सेना का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज (फाइल फोटो)

Highlightsगुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल का ट्रेलर हुआ रिलीजयुद्ध के मैदान में जाने वाली पहली महिला पायलट थीं गुंजन

जाह्नवी कपूर एक और नई फिल्म के साथ फैंस से रूबरू होने को तैयार हैं। जाह्रवी कपूर की अपकमिंग फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल के ट्रेलर का फैंस को काफी समय से इंतजार था। फैंस का ये इंतजार अब खत्म हो गया है। फिल्म के पोस्टर के बाद से ही ट्रेलर को लेकर उत्सुकता था। गुंजन सक्सेना का अब दमदार ट्रेलर पेश कर दिया गया है। ये ट्रेलर फैंस को अपनी तरफ खींचने वाला है। फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल के ट्रेलर में जाह्नवी कपूर जबरदस्त रूप में दिखाई दे रही हैं। जाह्नवी भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ऑफिसर के रोल को बखूबी निभाती नजर आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर को देख पता चल रहा है कि गुंजन सक्सेना की जिंदगी को बारीकी से दिखाने पर जोर दिया गया है। ट्रेलर से साफ पता लगता है कि कैसे गुंजन बचपन से ही पायलट बनने का सपना देखती है। उनके इस सपने को पूरा करने में उनके पिता पूरा योगदान देते हैं।

इतना ही नहीं ट्रेलर में करगिल युद्ध की भी कुछ झलकियां देखने को मिल रही हैं जो रोंगटे खड़े कर देती हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे गुंजन को एयरफोर्स ज्वाइन करने के बाद लड़कों से कमजोर समझा जाता है, कैसे उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश होती है। लेकिन फिर भी बावजूद गुंजन सक्सेना भारतीय वायुसेना की जांबाज पायलट बन उभरती हैं। करगिल गर्ल के नाम से मशहूर गुंजन सक्सेना ने करगिल युद्ध में दिखा दिया था कि महिलाएं युद्ध के दौरान एयरक्राफ्ट भी उड़ा सकती हैं और एक सक्रिय भूमिका निभा युद्ध का परिणाम बदल भी सकती।

ट्रेलर की अहमयित

फिल्म का ट्रेलर आपको अपनी तरफ खींचने का काम करेगा। ट्रेलर में दिखाए गए हर एक किरदार ने अपनी तरफ खींचने की कोशिश की है। खास बात ये है कि ट्रेलर में गुंजन सक्सेना के पिता के रोल में दिख रहे पंकज त्रिपाठी भी दमदार नजर आ रहे हैं। जैसा कि आपको बता दें कि असल में भी गुंजन की जिंदगी में उनके पिता का भी अहम रोल माना जाता है। ट्रेलर में विनीत कुमार और अंगद बेदी भी काफी  दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। ऐसे में जाह्नवी की इस नई फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं  इस समय सोशल मीडिया पर गुंजन सक्सेना का ट्रेलर भी ट्रेंड कर गया है।

English summary :
Gunjan Saxena: The Kargil Girl Movie Trailer: The trailer of 'Gunjan Saxena: The Kargil Girl', based on the story of the female pilot of the Air Force, has been released. It is going to release on the online platform on 12 August.


Web Title: trailer of gunjan saxena the kargil girl glimpse of the struggle of a female indian air force pilot

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे