बॉलीवुड पर रीमिक्स का बुखार बरक़रार, अब ऋषि कपूर का 'पैसा ये पैसा' गाने की दी गयी बलि

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 23, 2018 08:45 PM2018-04-23T20:45:00+5:302018-04-23T20:45:00+5:30

बॉलीवुड में एक ये चलन शुरू हुआ है और फिर चाहे वो करण जौहर हों या डेविड धवन सब धडल्ले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

total-dhamaal-paisa-ye-paisa-anil-kapoor-madhuri-dixit-remix-songs | बॉलीवुड पर रीमिक्स का बुखार बरक़रार, अब ऋषि कपूर का 'पैसा ये पैसा' गाने की दी गयी बलि

बॉलीवुड पर रीमिक्स का बुखार बरक़रार, अब ऋषि कपूर का 'पैसा ये पैसा' गाने की दी गयी बलि

मुम्बई, 23 अप्रैल: बॉलीवुड का पुराने गानों को बिगाड़ के उसका नया रीमिक्स बनाने का जोश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी पिछले दिनों बाघी 2 में माधुरी दीक्षित के गाने एक दो तीन को बर्बाद कर जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया और आज खबर आई कि फ़िल्म टोटल धमाल में ऋषि कपूर पर फिल्माया गया गाना पैसा ये पैसा को नये अंदाज़ में पेश किया जाएगा।




बॉलीवुड में एक ये चलन शुरू हुआ है और फिर चाहे वो करण जौहर हों या डेविड धवन सब धडल्ले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। डेविड धवन ने तो अपनी फ़िल्म जुड़वां ही फिर से बना डाली और बेटे वरुण धवन के साथ उसी फ़िल्म के दो गाने - ऊंची है बिल्डिंग और टन टना टन भी नये अंदाज़ में फिल्मा लिए। फ़िल्म बहुत बड़ी हिट रही और इसमें अन्नू मलिक के ओरिजिनल गानों का बड़ा योगदान रहा।

ये भी पढ़ें: वीडियो: जैकलिन बनी बॉलीवुड की नई 'मोहिनी', 'एक दो तीन' गाने का फर्स्ट लुक जारी



शाहरुख खान की रईस में भी ज़ीनत अमान पर फिल्माये गए लैला मैं लैला को सनी लियोन पर फिल्माया गया। हालाँकि ऐसा करने के बावजूद फ़िल्म बॉक्स आफिस पर ज़्यादा बड़ी हिट साबित नहीं हुई। इसके बाद भी हिंदी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक और संगीतकार घूमफिरकर पुराने गानों के पास वापस चले जाते हैं।

ऋतिक रोशन की आखिरी फ़िल्म काबिल में भी एक नहीं दो गाने थे जिन्हें नये कपड़े पहनाये गए थे। पहला तो था किशोर कुमार का मशहूर गाना दिल क्या करे जो उन्होंने फिल्म जूली के लिये गाया था। दूसरा गाना था अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया याराना फ़िल्म का सारा ज़माना हसीनों का दीवाना। इस गाने को उर्वशी राउतेला पर फ़िल्माया गया था।

रीमिक्स की फेहरिस्त बहुत लम्बी है। दो हफ्ते पहले रिलीज़ हुई बाघी 2 में माधुरी दीक्षित का सुपरहिट गाना एक दो तीन को नए अंदाज़ में पेश किया। हालाँकि ये गाना भी इतना हिट नहीं हुआ लेकिन लगता है आईडिया की कमी से झूझ रहे बॉलीवुड के पास पुराने को नया बनाके परोसने के अलावा और कोई विकल्प ही नहीं बचा है।

English summary :
Total Dhamaal brings back the magical pair of Dhak Dhak girl Madhuri Dixit and Anil Kapoor along with the original cast of Arshad Warsi, Javed Jafri, Ajay Devgn, Reitesh Deshmukh and Sanjay Mishra. 'Paisa Ye Paisa' song picturised on Rishi Kapoor in Subhash Ghai's Karz has been recreated for Total Dhamaal and was shot recently. This is the latest to the long list of recreated/remixed old Hindi film songs used in new films.


Web Title: total-dhamaal-paisa-ye-paisa-anil-kapoor-madhuri-dixit-remix-songs

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे