द कश्मीर फाइल्स पर अब तिग्मांशु धूलिया का बयान आया सामने, कही ये बात

By अनिल शर्मा | Updated: March 28, 2022 12:49 IST2022-03-28T12:07:36+5:302022-03-28T12:49:45+5:30

रायपुर में एक वेबसीरीज की शूटिंग कर रहे तिग्मांशु धूलिया ने कहा कि कश्मीर फाइल फिल्म नहीं देखी है। मगर राजनीतिक मुद्दों पर फिल्म बनाना अच्छी बात है, यह होना चाहिए। 

Tigmanshu Dhulia's statement on The Kashmir Files has now come to the fore said this | द कश्मीर फाइल्स पर अब तिग्मांशु धूलिया का बयान आया सामने, कही ये बात

द कश्मीर फाइल्स पर अब तिग्मांशु धूलिया का बयान आया सामने, कही ये बात

Highlights तिग्मांशु धूलिया ने कहा कि राजनीतिक मुद्दों पर फिल्म बनाना अच्छी बात है, यह होना चाहिएतिग्मांशु इस वक्त रायपुर में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं

भोपालः विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स अपने कंटेंट को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। 90 के दशक में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी को पर्दे पर देख लोग काफी भावुक हो रहे हैं। दूसरी तरफ फिल्म को लेकर सिने समाज और बौद्धिक समाज में बहस भी चल रही है। इसको लेकर बॉलीवुड के कलाकार भी दो गुटों में बंट गए हैं।

इस बीच मशहूर फिल्म निर्देशक और अभिनेता तिग्मांशु धूलिया ने भी द कश्मीर फाइल्स पर अपनी राय रखी है। तिग्मांशु इस वक्त रायपुर में हैं और वहां वे एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं। एक कार्यक्रम में उनसे फिल्म को लेकर सवाल किया गया जिस पर फिल्ममेकर ने जवाब दिया कि देश में अगर सिर्फ नाच-गाना, हंसी-मजाक से हटकर पॉलिटिकल मुद्दों पर फिल्म बन रही है और लोग इसे देख रहे हैं तो यह अच्छा संकेत है।

दैनिक भास्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल फिल्म नहीं देखी है। बकौल तिग्मांशु- मैंने देखी नहीं है मगर राजनीतिक मुद्दों पर फिल्म बनाना अच्छी बात है, यह होना चाहिए। 

गौरतलब है कि इससे पहले आमिर खान ने फिल्म को देखने की अपील करते हुए कहा था कि जो हुआ काफी दुखद है। इस फिल्म को हर हिंदुस्तानी को देखना चाहिए। आमिर के इस बयान को लेकर जहां एक तरह लोगों ने उनकी तारीफ की तो कइयों ने उनकी आलोचना भी की। वहीं प्रकाश राज ने फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया था। प्रकाश राज ने ट्वीट किया था- 'कश्मीर फाइल्स... क्या ये घाव भर रही है या नफरत के बीज बो रही है और घाव दे रही है? बस पूछ रहा हूं।' 

Web Title: Tigmanshu Dhulia's statement on The Kashmir Files has now come to the fore said this

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे