रिलीज होते ही इन फिल्मों के सीक्वल का हो गया था ऐलान, अजय से लेकर टाइगर तक के फैंस में मची थी खलबली
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 1, 2019 15:51 IST2019-02-01T15:49:25+5:302019-02-01T15:51:25+5:30
बॉलीवुड में हर महीनें अनेकों फिल्में पर्दे पर आती हैं। इनमें से कुछ ही फिल्में ऐसी होती हैं जो फैंस के दिलों में घर कर पाती हैं और कुछ ही ऐसी होती हैं

रिलीज होते ही इन फिल्मों के सीक्वल का हो गया था ऐलान, अजय से लेकर टाइगर तक के फैंस में मची थी खलबली
बॉलीवुड में हर महीनें अनेकों फिल्में पर्दे पर आती हैं। इनमें से कुछ ही फिल्में ऐसी होती हैं जो फैंस के दिलों में घर कर पाती हैं और कुछ ही ऐसी होती हैं जिनके रिलीज होते ही उनके सीक्वल का ऐलान भी हो जाता है। सलमान खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ तक कई ऐसे स्टार्स हैं जिनकी फिल्म के रिलीज होते ही दूसरे भाग ता इंतजार फैंस के बीच हो जाता है। जह भी फैंस की कोई फेवरेट फिल्म रिलीज होती है तो उसके दूसरे भाग का इंतजार हमेशा किया जाने लगता है। वहीं, कई फिल्में तो ऐसी रही कि जिनके रिलीज होने से पहले ही सीक्वल का ऐलान कर दिया गया था। जबकि कुछ फिल्में रिलीज के बाद ही सीक्वल की सुगबुगाहट ले आई थी। इन फिल्मों की लिस्ट में इन सुपरहिट फिल्मों के नाम है। आइए जानते हैं आज उन्हीं फिल्मों के बारे में-
टोटल धमाल





