बॉलीवुड की वे अभिनेत्रियां जिन्होंने सलमान के साथ काम करने को कहा 'NO'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 27, 2017 07:59 IST2017-12-26T13:58:18+5:302017-12-27T07:59:49+5:30

कई ऐसी बड़ी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अभी तक किसी सलमान के साथ काम नहीं किया है।

these big actresses rejected the film with salman khan | बॉलीवुड की वे अभिनेत्रियां जिन्होंने सलमान के साथ काम करने को कहा 'NO'

बॉलीवुड की वे अभिनेत्रियां जिन्होंने सलमान के साथ काम करने को कहा 'NO'

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के फिल्मी करियर को कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचाने में सलमान का बहुत बड़ा योगदान रहा है, लेकिन कई ऐसी बड़ी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अभी तक सलमान के साथ काम नहीं किया है। दीपिका के लेकर पूजा भट्ट तक ऐसी अनगिनत एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सलमान खान के साथ काम या तो किया नहीं या फिर काम करने से उनको मना कर दिया। आइए ऐसी अभिनेत्रियों के को जानते हैं जिन्होंने सलमान खान के साथ काम करने से खुद को दूर रखा।

जूही चावला 

बॉलीवुड में लम्बा समय बिताने वाली जूही चावला ने भी आज तक सलमान के साथ कोई फिल्म नहीं की है। ऐसा नहीं है की उन्होंने ऐसा जानबूझ कर किया हो क्योंकि उनके और सलमान के बीच अनबन की कभी खबर नहीं आई फिर भी आजतक ये जोड़ी कभी परदे पर नजर नहीं  हांलाकि दीवाना-मस्ताना में सलमान का फिल्म के लास्ट में कैमियो था।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक दीपिका ने एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 8 बार फिल्मों के ऑफर इसलिए ठुकरा दिए क्योंकि उसमे सलमान खान लीड हीरो थे। दीपिका ने सुल्तान, बजरंगी भाईजान, जय हो आदि फिल्में रिजेक्ट की हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही पर उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं है।

कंगना रनौत

क्वीन, सिमरन, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में काम कर चुकी कंगना ने भी सलमान खान के साथ फिल्म करने से साफ इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगता है की सलमान की फिल्म में अभिनेत्री सिर्फ नाम के लिए होती है और वो ऐसी फिल्म करना चाहती है जिसमे अभिनेत्री फिल्म की लीड हो।

पूजा भट्ट

90 के दशक में जब सलनाम का करियर एक नया आयाम ले  रहा था उस समय एक अभिनेत्री ऐसी भी थी जिसकी सभी फिल्में पर्दे पर हिट हो रही थीं। वो अभिनेत्री थी पूजा भट्ट। बॉलीवुड की खबरों के मुताबिक निजी कारणों से पूजा भट्ट ने उस समय सलमान के साथ काम करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद इन दोनों की जोड़ी कभी पर्दे पर नजर नहीं आई।

अमृता राव

अृमता भी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने सलमान के साथ अब तक काम नहीं किया । अृमता और सलमान का साथ काम करने के लिए नाम कई बार आया, लेकिन ये जोड़ी कभी पर्दे पर नजर नहीं आई।

 ट्विंकल खन्ना

1988 में “जब प्यार कैसे होता है” में सलमान के साथ काम करने के बाद ट्विंकल खन्ना ने भी फिर कभी सलमान के साथ फिल्म साइन नहीं की। इसके पीछे कुछ पर्सनल करान बताये गए की दोनों सितारे एक साथ कोई फिल्म नहीं करना चाहते।

Web Title: these big actresses rejected the film with salman khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे