3 सालों की रिसर्च, 700 इंटरव्यू, ऐसे बनी 'द कश्मीर फाइल्स', लेखक सौरभ एम. पांडे ने कहा, हमने बस 5% ही दिखाया

By अनिल शर्मा | Updated: March 17, 2022 14:18 IST2022-03-16T14:58:32+5:302022-03-17T14:18:13+5:30

'द कश्मीर फाइल्स' के लेखक सौरभ पांडे ने अपने एक हालिया साक्षात्कार में बताया कि फिल्म में सिर्फ 5 प्रतिशत ही दिखाया गया है बाकी ना दिखाया जा सकता है और ना ही देखा जा सकता है।

the Kashmir Files making journey 3 years of research 700 interviews author Saurabh Pandey | 3 सालों की रिसर्च, 700 इंटरव्यू, ऐसे बनी 'द कश्मीर फाइल्स', लेखक सौरभ एम. पांडे ने कहा, हमने बस 5% ही दिखाया

3 सालों की रिसर्च, 700 इंटरव्यू, ऐसे बनी 'द कश्मीर फाइल्स', लेखक सौरभ एम. पांडे ने कहा, हमने बस 5% ही दिखाया

Highlights 'द कश्मीर फाइल्स' के लेखक सौरभ पांडे ने कहा कि रिसर्च में 3 साल लगे थेसौरभ पांडे ने कहा कि रिसर्च के दौरान 700 लोगों का इंटरव्यू किया गया

मुंबईः मौजूदा दौरा की चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लेखक सौरभ एम. पांडे ने अपने एक हालिया साक्षात्कार में बताया कि फिल्म में सिर्फ 5 प्रतिशत ही दिखाया गया है बाकी ना दिखाया जा सकता है और ना ही देखा जा सकता है। सौरभ पांडे ने कहा कि फिल्म को लेकर रिसर्च करने और इसकी पटकथा लिखने में 3 साल का वक्त लग गया।

दैनिक भास्कर से खास बातचीत में सौरभ ने फिल्म के लिए किस तरह से तैयारी की गई। इसकी कहानी से लेकर किरदार तक पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि देश और बाहर रह रहे कश्मीरी पंडितों से मुलाकात, उनका इंटरव्यू किया गया। सौरभ ने बताया कि डेढ़-दो साल के बच्चे की आंख पर बंदूक रखकर मार दिया। औरतों का खुली सड़क पर रेप किया और उन्हें नदी में फेंक दिया गया। 

सौरभ ने कहा कि बचपन में पढ़ा था कि कश्मीर में स्वर्ग है लेकिन लगा यह जो स्वर्ग है ये तो नर्क से भी गंदा है। जब लोगों का इंटरव्यू करते थे, तब उनका और बच्चों का दर्द सुनना बड़ा मुश्किल होता था। मैंने जितना पढ़ा, जितना रिसर्च किया, उस अंदाजे से बोल रहा हूं कि यह तो हमने 5-10% चीजें बोली हैं। सौरभ ने बताया कि रिसर्च के दौरान 700 इंटरव्यू किए, 15 से 20 किताबें पढ़ी होंगी। 

Web Title: the Kashmir Files making journey 3 years of research 700 interviews author Saurabh Pandey

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे