इस सिंगर ने तोड़ा माइकल जैक्सन का रिकॉर्ड, बनीं 'अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स’ में सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतने वाली कलाकार

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 25, 2019 05:17 PM2019-11-25T17:17:48+5:302019-11-25T17:17:48+5:30

अमेरिकी सिंगर ने ‘आर्टिस्ट ऑफ द डिकेड’, ‘फेवरिट एल्बम- पॉप/रॉक’, ‘फेवरेट म्यूजिक वीडियो’, ‘फेवरेट फीमेल आर्टिस्ट- पॉप/रॉक’, ‘फेवरेट आर्टिस्ट -एडल्ट कंटेम्पॅरेरी एंड आर्टिस्ट ऑफ द ईयर’ श्रेणी में पुरस्कार जीते हैं।

Taylor Swift breaks Michael Jackson record, becomes the highest award-winning artist at 'AMA' | इस सिंगर ने तोड़ा माइकल जैक्सन का रिकॉर्ड, बनीं 'अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स’ में सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतने वाली कलाकार

इस सिंगर ने तोड़ा माइकल जैक्सन का रिकॉर्ड, बनीं 'अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स’ में सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतने वाली कलाकार

किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए गायिका टेलर स्विफ्ट ‘अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स’ (एएमए) में सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतने वाली कलाकार बन गई हैं। स्विफ्ट ने माइकल जैक्सन के 24 पुरस्कारों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एएमए में कुल 28 पुरस्कार अपने नाम कर लिए हैं।

स्विफ्ट ने ‘आर्टिस्ट ऑफ द डिकेड’, ‘फेवरिट एल्बम- पॉप/रॉक’, ‘फेवरेट म्यूजिक वीडियो’, ‘फेवरेट फीमेल आर्टिस्ट- पॉप/रॉक’, ‘फेवरेट आर्टिस्ट -एडल्ट कंटेम्पॅरेरी एंड आर्टिस्ट ऑफ द ईयर’ श्रेणी में पुरस्कार जीते हैं। इसके साथ ही वह लगभग हर श्रेणी में पुरस्कार हासिल करने वाली कलाकार भी बन गई हैं।

‘एंटरटेनमेंट वीकली’ की खबर के अनुसार, रविवार को आयोजित हुए एएमए समारोह से पहले गायिका-गीतलेखिका और रॉक बैंड ‘अलबामा’ दोनों के नाम 23-23 एएमए थे। ‘आर्टिस्ट ऑफ द डिकेड’ पुरस्कार स्वीकार करते हुए स्विफ्ट ने सबसे पहले महान गायिक कैरोल किंग की, संगीत और उनके निजी जीवन में उनकी भूमिका के लिए सराहना की।

कैरोल ने ही उन्हें यह पुरस्कार सौंपा था। उन्होंने कहा, ‘‘ यहां मौजूद सभी कलाकार चाहते हैं कुछ ऐसा (संगीत) बनाया जाए जो अपनी छाप छोड़े। मेरे लिए जो मायने रखता है वह हैं आप और प्रशंसकों के साथ मेरी यादें। क्योंकि हमने काफी मजे किये और शानदार समय साथ बिताया। मेरे इस मंच पर होने का कारण बनने के लिए शुक्रिया।’’

Web Title: Taylor Swift breaks Michael Jackson record, becomes the highest award-winning artist at 'AMA'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे