तनुश्री दत्ता ने नेहा कक्कड़ पर साधा निशाना, वजह ने अनु मलिक- जानिए पूरा मामला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 19, 2019 08:14 IST2019-11-19T08:14:58+5:302019-11-19T08:14:58+5:30

म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक #MeeToo कंट्रोवर्सी का सामना कर रहे हैं,अनु मलिक पर सोना महापात्रा, श्वेता पंडित समेत कई महिलाओं ने शोषण के आरोप लगाए थे

Tanushree encircles Neha Kakkar after working with Anu Malik | तनुश्री दत्ता ने नेहा कक्कड़ पर साधा निशाना, वजह ने अनु मलिक- जानिए पूरा मामला

तनुश्री दत्ता ने नेहा कक्कड़ पर साधा निशाना, वजह ने अनु मलिक- जानिए पूरा मामला

Highlightsयौन शोषण के खिलाफ 'मी टू' आंदोलन को गति देने वाली तनुश्री दत्ता ने अनु मलिक को जज बनाने वाले रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' और उसके मेकर्स को आड़े हाथों लिया हैनेहा कक्कड़ पर निशाना साधते हुए उनके मलिक के साथ काम करने पर सवाल उठाए

यौन शोषण के खिलाफ 'मी टू' आंदोलन को गति देने वाली तनुश्री दत्ता ने अनु मलिक को जज बनाने वाले रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' और उसके मेकर्स को आड़े हाथों लिया है. यही नहीं, उन्होंने नेहा कक्कड़ पर निशाना साधते हुए उनके मलिक के साथ काम करने पर सवाल उठाए. तनुश्री ने चैनल से यह सवाल भी पूछा कि क्या चैनल के लिए टीआरपी मानवीय मूल्यों से भी ऊपर है.

बता दें कि इस शो में अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी जज बने हुए हैं. मलिक पर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित जैसी सिंगर्स ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे जिसके चलते पिछले साल अनु को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. लेकिन अब फिर उनकी शो में वापसी हो गई है. ऐसे में अपने हालिया इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा, ''मैं खड़े होकर सोना महापात्रा और ऐसे सभी लोगों के लिए तालियां बजाना चाहती हूं जो अनु मलिक के खिलाफ अपनी बात रख रहे हैं.

मुझे सबसे ज्यादा ये बात चौंकाती हैं कि एक पारिवारिक टीवी चैनल ऐसे आदमी को अपने शो पर जज बनने की इजाजत दे रहा है, जिसके खिलाफ कई प्रतिष्ठित महिलाओं ने आपबीती बताई है. क्या मानवीय मूल्यों से भी ऊपर है टीआरपी. क्या ऐसे लोगों को उनकी करतूत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.

नेहा कक्कड़ के साथ खुद इस शो पर एक ऐसी घटना हुई जब एक कंटेस्टेंट ने उन्हें जबरदस्ती किस किया. उन्होंने खुद यह महसूस किया कि आखिर ऐसी किसी घटना के बाद कैसा महसूस होता है. इसके बावजूद वह अनु मलिक के साथ काम कर रही हैं.''

Web Title: Tanushree encircles Neha Kakkar after working with Anu Malik

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे