तनुश्री दत्ता कर सकती हैं हिंदी सिनेमा में वापसी, फिर से पर्दे पर करेंगी धमाल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 26, 2020 09:42 IST2020-02-26T09:42:05+5:302020-02-26T09:42:05+5:30

भारतीय सिनेमा में मीटू आंदोलन की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का विदेश में मन नहीं लग रहा है। वह वापस हिंदी सिनेमा में अपने करियर को पुनर्जीवित करना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है।

tanushree dutta preparing for her comeback | तनुश्री दत्ता कर सकती हैं हिंदी सिनेमा में वापसी, फिर से पर्दे पर करेंगी धमाल

तनुश्री दत्ता कर सकती हैं हिंदी सिनेमा में वापसी, फिर से पर्दे पर करेंगी धमाल

Highlightsबॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ 'मीटू कैम्पेन' शुरू करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं. . इस बार इसकी वजह किसी पर आरोप लगाने या किसी पीडि़ता के पक्ष में बयानबाजी नहीं है,

बॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ 'मीटू कैम्पेन' शुरू करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार इसकी वजह किसी पर आरोप लगाने या किसी पीडि़ता के पक्ष में बयानबाजी नहीं है, बल्कि खबर तनुश्री के कमबैक की है. जी हां, तनुश्री का डांस करता हुआ एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसकी वजह से उनके कमबैक की बातें की जा रही हैं.

यह वीडियो महाशिवरात्रि के मौके पर तनुश्री द्वारा राजस्थान के प्रतापगढ़ में दी गई परफार्मेंस का है. यह वीडियो तनुश्री ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कुछ तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैं और लिखा है, ''महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर एक लंबे समय के बाद मंच पर आज रात परफॉर्म किया.

2016 में जब मैं अमेरिका गई थी उससे पहले मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था, जिस वजह से मुझे कुछ दिनों के लिए बैसाखी का भी इस्तेमाल करना पड़ा. इसी वजह से जब अमेरिका गई, तब मैं व्हीलचेयर पर थी. इस दौरान एयरलाइन के कर्मचारयों ने ही मुझे हवाई अड्डे से बाहर निकाला. ये सच में मेरे लिए काफी मुश्किल था. वहां की सारी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए मुझे अपने टूटे हुए पैर के साथ इधर-उधर दौड़ना पड़ रहा था. तब मैंने अपना काम कर लिया था लेकिन इस वजह से ही मैंने डांसिंग से ब्रेक लिया था.

लेकिन अब मेरा पैर पूरी तरह ठीक है और न ही मुझे दर्द है. इसी वजह से अब मैं मंच पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.'' बता दें कि तनुश्री ने लगभग दो साल पहले नाना पाटेकर समेत बॉलीवुड की चार बड़ी हस्तियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' फिल्म की शूटिंग के दौरान यौन शोषण किए जाने की बात कही थी. तनुश्री के खुलासे के बाद इंडस्ट्री की कई महिलाएं भी सामने आई थीं और उन्होंने अपने साथ हुई शोषण की घटनाएं उजागर की थीं.

Web Title: tanushree dutta preparing for her comeback

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे