Tahira Kashyap: सात साल बाद फिर से..., आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को फिर से स्तन कैंसर, इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2025 17:37 IST2025-04-07T17:36:25+5:302025-04-07T17:37:49+5:30

Tahira Kashyap: अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को वर्ष 2018 में स्तन कैंसर के स्टेज-0 का पता चला था और उन्होंने 'मास्टेक्टॉमी' कराई थी।

Tahira Kashyap Round 2 for me Kashyap's breast cancer relapses after 7 years Ayushmann Khurrana called her 'my hero first diagnosed in 2018 | Tahira Kashyap: सात साल बाद फिर से..., आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को फिर से स्तन कैंसर, इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा

file photo

Highlightsताहिरा कश्यप स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहती हैं।विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर ताहिरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी।  'मास्टेक्टॉमी' एक शल्य प्रक्रिया है जिसमें स्तन कैंसर के इलाज हेतु स्तन को शरीर से हटा दिया जाता है।

Tahira Kashyap: फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने सोमवार को बताया कि उन्हें दोबारा स्तन कैंसर हो गया है। वह सात साल पहले इस बीमारी से उबर चुकी थीं। अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को वर्ष 2018 में स्तन कैंसर के स्टेज-0 का पता चला था और उन्होंने 'मास्टेक्टॉमी' कराई थी। 'मास्टेक्टॉमी' एक शल्य प्रक्रिया है जिसमें स्तन कैंसर के इलाज हेतु स्तन को शरीर से हटा दिया जाता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर ताहिरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी। कश्यप स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहती हैं।

उन्होंने लिखा, ‘‘सात साल बाद फिर से... यह नियमित जांच का असर है या फिर संयोग, मैं इसे नियमित जांच का परिणाम मानना चाहती हूं और दूसरों को भी नियमित 'मैमोग्राम' करवाने की सलाह देती हूं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘जब ज़िंदगी नींबू दे तो नींबू पानी बना लो, लेकिन जब ज़िंदगी उदार होकर बार-बार नींबू फेंके, तो उसे अपने पसंदीदा 'काला खट्टा' में निचोड़कर शांत भाव से पी जाओ।’’

उन्होंने यह भी लिखा, ‘‘क्योंकि एक तो यह एक बेहतर पेय है और दूसरा आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।" आयुष्मान ने उनके कमेंट सेक्शन में लिखा, "मेरी हीरो।" अभिनेत्री और कैंसर से जंग जीत चुकीं सोनाली बेंद्रे ने कहा, "मैं नि:शब्द हूं और आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं।" कैंसर से जुड़ी अपने निजी अनुभवों को भी साझा करती रही हैं।


Web Title: Tahira Kashyap Round 2 for me Kashyap's breast cancer relapses after 7 years Ayushmann Khurrana called her 'my hero first diagnosed in 2018

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे