बॉलीवुड में बीते कई दिनों से बॉयोपिक की धूम मची हुई है। एक के बाद एक स्टार बॉयोपिक फिल्म कर रहा है। अब इस लिस्ट में तापसी पन्नू का नाम भी शामिल हो गया है। तापसी पन्नू भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान की भूमिका में नजर आ सकती हैं।
इससे पहले भी तापसी एक प्लेयर को रोल प्ले कर चुकी हैं। सूरमा फिल्म में एक्ट्रेस हॉकी प्लेयर के रोल में नजर आई थीं। खबर के अनुसार मिताली राज के रोल के लिए तापसी को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।
मिताली राज भारत की एक मात्र महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में 6 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उनके 7 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में मिताली ने 20 साल पूरे किए हैं। अगर तापसी को मिताली को रोल मिलता है तो पर्दे पर उनको एक नए रूप में देखना दिलचस्प होगा।